Home सब खबर ट्रेडिंग न्यूज़ लाडनूं विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लाछड़ी मैं माताजी मंदिर मैं भागवत कथा...

लाडनूं विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लाछड़ी मैं माताजी मंदिर मैं भागवत कथा के बाद विशाल भोजन प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया

स्थानीय संवाददाता के द्वारा बताया गया 2 अप्रैल रविवार को लाडनूं विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लाछड़ी मैं माताजी मंदिर मैं भागवत कथा के बाद विशाल भोजन प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया ।कार्यक्रम का आयोजन आशु सिंह लाछड़ी , मेजर जनरल के द्वारा रखा गया जिसमें लाडनूं विधानसभा व डीडवाना विधानसभा क्षेत्र के मुख्य लो गों ने भाग लेकर कार्यक्रम में चार चांद लगाए ।विधानसभा क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायत सदस्य, सरपंच गण व समारोह में पधारे मुख्य गणमान्यों ने प्रसादी कार्यक्रम में भाग लेकर माताजी के दर्शन कर समस्त ग्राम वासियों को धन्यवाद दिया । समारोह में मुख्य रूप से पूर्व विधायक मनोहर सिंह राठौड़, भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र सिंह जोधा , भाजपा जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ऑडिट ,पूर्व प्रधान प्रताप सिंह कोयल ,राजेन्द्र सिंह धोलिया,जिला सैनिक अधिकारी राजेंद्र सिंह जोधा ,कर्नल प्रताप सिंह रोडु, राजपूत युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दशरथ सिंह बरड़वा ,पूर्व प्रधान बजरंग सिंह लाछड़ी ,उधमी रामकरण पायली , ठोलिया ,खोखर , बेंदा,भाकर, महला परिवार, जज लक्ष्मण सिंह जी रायधना ,मीठड़ी सरपंच भगवान बाजारी ,रवि पटेल के पिताजी राम निवास, बरड़वा सरपंच धर्मपाल सिंह पंचायत , समिति सदस्य बलवीर सिंह ,दाऊदसर पंचायत समिति सदस्य ,नुवा पंचायत समिति सदस्य ,दिनदार पुरा पंचायत समिति सदस्य ,ललासरी महेंद्र सिंह शेखावत सहित लाडनूं विधानसभा क्षेत्र के समस्त सरपंच व पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्य व गणमान्य ने भाग लेकर आशु सिंह लाछड़ी व समस्त ग्राम लाछड़ी को समारोह में निमंत्रण देने के लिए धन्यवाद दिया ।कार्यक्रम भाजपा व कांग्रेस के अलावा कम्युनिस्ट पार्टी के भागीरथ यादव ,रामचंद्र बरड़वा ,खारिया के पूर्व सरपंच सलीम जी ,पूर्व सरपंच प्रतिनिधि प्रताप सिंह बेमौट , आनंदपाल सिंह की पुत्री योगिता सिंह ,भाजपा विधानसभा डीडवाना के पूर्व महामंत्री मानसिंह सेवा ,पूर्व पालिकाध्यक्ष लाडनूं जगदीश प्रसाद पारीक ,रामनिवास पटेल पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस ,भंवर लाल गुर्जर जिला महामंत्री भाजपा ,विकास बुड़बक ,अंजना शर्मा भाजपा नेता ,पारस राम बेंदा पूर्व निदेशक पशु चिकित्सा , ओमप्रकाश , छत्रपाल सिंह निंबी जोधा भाजपा नेता व पार्षद सुमेर सिंह जोधा नगर निगम जयपुर ,गुलाब सिंह टैगोर स्कूल निंबी जोधा ,झाबरमल मेघवाल , नाथू सिंह दिनारपुरा ,ओम प्रकाश सैनी ,पदम सिंह रोडू ,सुरेश पीपलवा , नितेश माथुर लाडनूं , नारायण लाल शर्मा , मंजू चौहान अजमेर संभाग महिला मंत्री राजस्थान शिक्षा संघ रामचंद्र भाटी, बीएल भाटी ,सुरेश शर्मा ,सुरेंद्र सिंह ,ब्रजराज सिंह ,भवानी सिंह सोढा ,महेंद्र सिंह रताऊ , पदम सिंह धोलिया ,ओम प्रकाश बागड़ा के भाई ,आरटीओ नानू राम जी चोयल ,कर्नल प्रताप सिंह रोडू लाडनूं विधानसभा क्षेत्र के समस्त सरपंच पंचायत समिति सदस्य ,सरपंच महावीर जी पारीक खींवज, सरपंच हनुमान प्रसाद शर्मा ध्यावा ,हरी जोशी पांडोराई ,गजराज कसुंबी ,मंगेज सिंह गुर्जर देवरा ,भंवर सिंह श्यामपुरा ,ईश्वर सिंह तंवरा,रणवीर सिंह ध्यावा ,श्याम सिंह देवराठी , श्याम सुंदर पवार निंबी ,हरेंद्र गढ़वाल लाछडी , हरजीराम सारड़ी ,पन्ना राम रोडू , मनरूप पलसानियॉ , सरपंच लक्ष्मण सिंह घिरडोदा, अशोक सिंह डाबडी , संग्राम सिंह डाबडी, दल सिंह, अर्जुन सिंह दताउ, दिनारपुरा सरपंच, भवानी सिंह कणवाई, ईनदा फिरवासी, समना, डोबरा, रिंगण, परमन जी मालासी, राजेन्द्र जी लेडी, छगन जी जसवंत गढ, शिवपाल लाछडी, पुरणा राम मेघवाल लाछडी, रामेश्वर चौधरी, रामेश्वर मीना फिरवासी, मजीद खां मीठडी, भवानी सिंह श्याम पुरा अध्यक्ष व्यापार महासंघ जयपुर सहित लाडनूं विधानसभा के हर गाँव से लगभग ३००० गणमान्य सम्मानीय बंधुओं ने दुर्गा माता जी की महा प्रसादी ग्रहण की । शानदार एवम विशाल परोग्राम हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है । इस प्रकार के आयोजन जिसमें ३६ कोम व समाज के व्यक्ति पार्टी लाइन से उपर उठकर शामिल होते है कम ही देखने को मिलता है । लोगों का कहना है कि आशु सिंह लाछडी ने सर्व समाज राजपूत, जाट, नाई , मीणा, गुर्जर, मेघवाल, खाती , कुम्हार , क़ायमखानी , ब्रह्मामण, विप्र, जैन, अग्रवाल समाज के लोगों को माता के दरबार में एक जाजम पर लाकर बहुत ही नेक काम किया है । लाडनूं के हर गाँव में इसकी प्रशंसा हो रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

पाली जिले से पकड़ी गई यह घुंघट वाली शूटर युवती 24 साल की शूटर,एक साल से पुलिस तलाश रही थी

घुंघट वाली शूटर... 24 साल की इस शूटर प्रियंका विश्नोईराजस्थान के पाली जिले से पकड़ी गई यह...

घर-घर केसीसी अभियान शुरु देश भर के किसानों को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ

देश के आम किसानों को मिलेगी राहत केसीसी अभियान शुरू होने सेकेंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण...

मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला, केबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को दी मंज़ूरी

*मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला**केंद्रीय कैबिनेट ने 33% महिला आरक्षण को मंजूरी दे दी है। महिला आरक्षण...

कुंवारी कन्याओं और महिलाओं ने किया हरितालिका तीज का व्रत……..

रूँगङी मे पाली जिले के रानी उपखण्ड के रूँगङी ग्राम मे सोमवार को भगवान शिव एवं...