
*प्री-प्राइमरी व पहली के लिए भी भरे जाएंगे फॉर्म*
काेटा |
अारटीई (राइट टु एजुकेशन) के तहत निजी स्कूलाें में निशुल्क 25% सीटाेंे पर प्रवेश के लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग अावेदन प्रक्रिया बुधवार काे शुरू करेगा। इस बार चार गुना अधिक स्टूडंेट्स काे दाखिला मिल सकेगा। विभाग ने प्री प्राइमरी अाैर पहली कक्षा के लिए भी अावेदन मांगे हैं। निजी स्कूल काेई अावेदन काे रिजेक्ट नहीं कर सकेंगे। जांच नहीं करने की स्थिति में अावेदन काे स्वत: सत्यापित माना जाएगा। अावेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल तक चलेगी। अावेदन के बाद 12 अप्रैल काे लाॅटरी निकाली जाएगी।
*िकस कक्षा के लिए कितनी अायु*
कक्षा अायु
प्री प्राइमरी 3 प्लस 3 वर्ष से अधिक 4 वर्ष से कम
प्री प्राइमरी 4 प्लस 3 वर्ष 6 माह से अधिक 5 वर्ष से कम
प्री प्राइमरी 5 प्लस 4 वर्ष 6 माह से अधिक 6 वर्ष से कम
प्रथम क्लास 5 वर्ष से अधिक 7 वर्ष से कम
*अावेदन का टाइम फ्रेम*
विवरण टाइम फ्रेम
अाॅनलाइन अावेदन 28 मार्च से 10 अप्रैल तक
लाॅटरी 12 अप्रैल
अाॅनलाइन रिपाेर्टिंग 12 अप्रैल, 20 अप्रैल
एक बार में 45 स्कूलाें का विकल्प अभिभावक भर सकते हैं। प्राइवेट स्कूल एप से भी अावेदन भरे जाएंगे। – यतीश कुमार विजयवर्गीय, डीईअाे प्रारंभिक, काेटा