
सोजत
समीपस्थ ग्राम आलावास के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शाला सिद्धि बाह्य मूल्यांकन के दौरान रामासनी बाला के प्रधानाचार्य मोहम्मद रफ़ीक का संस्थाप्रधान अमरलाल सांवलोत द्वारा पुष्पहार व साफा बंधन कर बहुमान किया गया ।
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर , जिला परियोजना समन्वयक पाली एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा सोजत के निर्देशानुसार प्रधानाचार्य मोहम्मद रफीक ने उच्च प्राथमिक विद्यालय आलावास , बासनी जोधराज , बेरा हाड़की व गाड़ोलिया लोहार स्कूलों में विजिट कर शाला सिद्धि बाह्य मूल्यांकन का कार्य पूर्ण किया ।