
सोजत चैत्र नवरात्र पर कई धार्मिक एवं सामाजिक अनुष्ठानों की झड़ी लगी हुई हैं नगर में संपूर्ण नवरात्रि पर प्रतिदिन धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन हो रहे हैं मेहंदी नगरी एक तरह से धर्म धरा बन गई हैं इसी क्रम में काला गोरा भैरुजी मंदिर पर झडूला संस्कार भी बडी संख्या में संपादित हो रहें हैं बटूक शौर्य पुत्र महेंद्र परिहार का झडूला संस्कार भी कालागौरा भैरुजी मंदिर पर संपादित हुआ जिसमें बटूक को तैयार कर ढोल ताशे के साथ बधावणा किया गया एवं कालागौरा भैरुजी मंदिर पर धूपदीप कर बटूक का मूंडन किया गया इस दौरान भजन आदि भी गाएं ग ए एवं भैरूजी के भोग चढ़ाया गया इस मौके मोहनलाल परिहार,सुंदर लाल,शंकर लाल, गंगाराम परिहार,सत्य प्रकाश चौहान, ताराचंद टांक, राजूराम भाटी, चेतन व्यास, कैलाश दान चारण, चंद्र शेखर व्यास, चंपालाल चौहान,दुर्गाराम, सोहनलाल, मनीष, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे वहीं नगर में मातृशक्ति स्थलों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा उल्लेखनीय है कि नवरात्रि के चलते नगर में धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में शहर का परिदृश्य बदला बदला नजर आ रहा हैं।