
आज आगामी भारतीय नववर्ष को लेकर शहर के प्रबुद्ध जनो के साथ पुलिस उप अधिक्षक (वृत अधिकारी) मृत्युंजय मिश्रा ने संवाद किया,जहाँ आनंद भाटी, राहुल सोलंकी, प्रिंस भटनागर,अरविंद द्विवेदी, राजकुमार , कैलाश चांवला,महावीर वैष्णव,गणपत माली ,राकेश सांखला,मुकेश,अरविंद,पदमचंद टांक आदि वरिष्ठ जनो कि उपस्थिति रही, जिसमे शांतिपूर्ण भारतीय हिंदू नववर्ष कि भव्य शोभायात्रा , विभिन्न समाजो कि गैर व सांस्कृति आयोजनो को लेकर सार्थक चर्चा हुई।