Home हेल्थ ,स्वस्थ Health tips कमर दर्द से बचने के घरेलू उपाय

Health tips कमर दर्द से बचने के घरेलू उपाय

Health tips

1. रोज सुबह सरसों या नारियल के तेल में लहसुन की तीन-चार कलियॉ डालकर (जब तक लहसुन की कलियां काली न हो जायें) गर्म कर लें। ठंडा होने पर इस तेल से कमर की मालिश करें।


2. नमक मिले गरम पानी में एक तौलिया डालकर निचोड़ लें। इसके बाद पेट के बल लेट जाएं। दर्द के स्थान पर तौलिये से भाप लें। कमर दर्द से राहत पहुंचाने का यह एक अचूक उपाय है।


3. कढ़ाई में दो-तीन चम्मच नमक डालकर इसे अच्छे से सेक लें। इस नमक को थोड़े मोटे सूती कपड़े में बांधकर पोटली बना लें। कमर पर इस पोटली से सेक करने से भी दर्द से आराम मिलता है।


4. अजवाइन को तवे के पर थोड़ी धीमी आंच पर सेंक लें। ठंडा होने पर धीरे-धीरे चबाते हुए निगल जाएं। इसके नियमित सेवन से कमर दर्द में लाभ मिलता है।


5. अधिक देर तक एक ही पोजीशन में बैठकर काम न करें। हर चालीस मिनट में अपनी कुर्सी से उठकर थोड़ी देर टहल लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

राजस्थान सरकार से वार्ता के बाद रेजीडेंट्स राजी,आज से काम पर लौटे OPD संभालेंगे

जयपुरराइट टू हैल्थ बिल पर आंदोलन कर रहे रेजीडेंट्स डॉक्टर्स ने आज से आंदोलन खत्म करके वापस...

गुजरात के वडोदरा में शोभायात्रा पर पथराव:महाराष्ट्र में मंदिर के बाहर आगजनी, सांसद बोले- शराबियों ने हिंसा की

गुजरात और महाराष्ट्र में हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। गुजरात के वडोदरा में गुरुवार को शोभायात्रा...

*केंद्रीय विद्यालयों में पहली क्लास में एडमिशन के आवेदन 17 अप्रैल तक*

*जोधपुर में कक्षा 1 में 500 से ज्यादा सीटें, 2-10वीं की खाली सीटों पर होंगे एडमिशन*जोधपुर केंद्रीय...

अारटीई RTE,इस बार 4 गुना स्टूडेंट्स काे मिलेगा प्रवेश, लॉटरी 12 को*

*प्री-प्राइमरी व पहली के लिए भी भरे जाएंगे फॉर्म*काेटा | अारटीई (राइट टु एजुकेशन) के तहत निजी...

बाल साहित्य अकादमी का पहला स्वतंत्रता सेनानी यशवंत ‘रुचिर’ पुरस्कार सुनील गज्जाणी को दिया गया

सोजत देश की पहली पं. जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी के तत्वावधान में बुधवार दोपहर जयपुर के जवाहर कला केंद्र के रंगायन...