
उदयपुर
सीनियर टीचर भर्ती पेपर लीक मामले में वांटेड आरोपी सरकारी स्कूल के टीचर अनिल उर्फ शेरसिंह मीणा पर एक लाख के इनाम की घोषणा की गई है। राजस्थान पुलिस के डीजीपी उमेश मिश्रा ने आदेश जारी किए हैं। दरअसल, जयपुर के चौमूं स्थित दौला का बास निवासी शेरसिंह मीणा आबूरोड के सरकारी स्कूल में टीचर है। पेपर लीक मामले में नाम आने के बाद से फरार चल रहा है। फिलहाल जेल में बंद भूपेंद्र सारण ने पूछताछ के दौरान शेरसिंह मीणा से 40 लाख में पेपर खरीदने का खुलासा किया था। इसके बाद से शेरसिंह मीणा को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
अनिल उर्फ शेरसिंह मीणा की गिरफ्त के बाद बड़े खुलासे होने की संभावना है। शेरसिंह की गिरफ्तारी के बाद ही उससे पूछताछ में पता चल पाएगा कि आखिर उसे किस और कैसे टीचर भर्ती का पेपर उपलब्ध कराया। पुलिस को शेरसिंह से ही नकल गिरोह में बड़े प्रभावशाली लोगों के नाम सामने आने की संभावना है। दो दिन पहले ही पुलिस ने शेरसिंह का दोस्त जयपुर निवासी रामगोपाल मीणा को गिरफ्तार किया था। उससे शेरसिंह के बारे में पूछताछ की जा रही है।
*1.25 लाख ईनामी सुरेश ढाका की भी तलाश*
1.25 लाख रुपए के ईनामी आरोपी सुरेश ढाका को भी पकड़ने के लिए पुलिस रात-दिन दबिश दे रही है। ढाका पर राज्य सरकार ने 1 लाख रुपए और उदयपुर एसपी ने 25 हजार रुपए इनाम घोषित किया हुआ है। हाल ही में ढाका ने बचने के लिए उदयपुर कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका भी लगाई थी। कोर्ट ने इसे नामंजूर कर दिया। इसके लिए ढाका की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के वकील और उसका भाई अशोक ढाका उदयपुर कोर्ट आए थे।