Home सोजत सिटी स्नेह बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य जनों ने किया संवाद

स्नेह बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य जनों ने किया संवाद

हम सभी संगठित होकर अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अग्रसर हो लोकतंत्र में संगठन ही शक्ति का प्रतीक होता हैं जो समाज जितना संगठित होता हैं उसका आधार उतना ही मजबूत होता है उपरोक्त उद्गार पूर्व काबिना मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे ने स्नेह मिलन बैठक में सोजत में व्यक्त किए इस मौके जयपुर से आए लीलाधर दीक्षित ने कहा कि कोई भी समाज संगठित होकर हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा सकता है जोधपुर से आए उपेन्द्र दवे ने कहा कि मनुष्य जीवन का एक निश्चित उद्देश्य होना चाहिए जिस पर चलकर जीवन को सार्थक बनाया जा सके चैयरमैन प्रतिनिधि जुगल किशोर निकुंम ने कहा कि हम सभी आपसी सहयोग एवं सदभाव से समाज एवं स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में सहयोग कर सकते हैं। इस मौके जयपुर से लीलाधर दीक्षित, रमेश शर्मा,भवानी सिंह,,जुगल किशोर निकुंम, उपेंद्र दवे, नगर पालिका उपाध्यक्ष रामलाल सांखला, चेतन व्यास,महेंद्र ओझा, कैलाश दवे,डा आनंद भाटी, गजेन्द्र सोनी,गुणवंती मेहता, गजेन्द्र मेहता, कैलाश अखावत, रामेश्वर मेवाड़ा, सुरेश सुराणा, तारकेश्वर, सुरेन्द्र अग्रवाल,तरुण सोलंकी,जगदीश व्यास,बुढायत माता मंदिर व्यवस्था समिति पूर्व अध्यक्ष हितेंद्र व्यास, महालक्ष्मी ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश व्यास, रामचंद्र,हरीश,अजय,विनोद,अशोक माहुडा, महेंद्र दवे, कैलाश दवे, विशाल दवे,पंकज त्रिवेदी प्रफुल्ल ओझा,वचना राम, महेंद्र टांक, चंद्रशेखर श्रीमाली,नरपत सोलंकी,गौतम तंवर, राकेश पंवार महेंद्र व्यास, महेंद्र ओझा,हरीश व्यास, जुगल किशोर दवे, गौतम तंवर,राधेश्याम मनोहर जोशी, अरविंद द्विवेदी, गोपाल दवे, रामेश्वर मेवाड़ा महेंद्र व्यास, जगदीश व्यास, राधेश्याम देवासी, रतन मालवीय , निरंजन त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

राजस्थान सरकार से वार्ता के बाद रेजीडेंट्स राजी,आज से काम पर लौटे OPD संभालेंगे

जयपुरराइट टू हैल्थ बिल पर आंदोलन कर रहे रेजीडेंट्स डॉक्टर्स ने आज से आंदोलन खत्म करके वापस...

गुजरात के वडोदरा में शोभायात्रा पर पथराव:महाराष्ट्र में मंदिर के बाहर आगजनी, सांसद बोले- शराबियों ने हिंसा की

गुजरात और महाराष्ट्र में हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। गुजरात के वडोदरा में गुरुवार को शोभायात्रा...

*केंद्रीय विद्यालयों में पहली क्लास में एडमिशन के आवेदन 17 अप्रैल तक*

*जोधपुर में कक्षा 1 में 500 से ज्यादा सीटें, 2-10वीं की खाली सीटों पर होंगे एडमिशन*जोधपुर केंद्रीय...

अारटीई RTE,इस बार 4 गुना स्टूडेंट्स काे मिलेगा प्रवेश, लॉटरी 12 को*

*प्री-प्राइमरी व पहली के लिए भी भरे जाएंगे फॉर्म*काेटा | अारटीई (राइट टु एजुकेशन) के तहत निजी...

बाल साहित्य अकादमी का पहला स्वतंत्रता सेनानी यशवंत ‘रुचिर’ पुरस्कार सुनील गज्जाणी को दिया गया

सोजत देश की पहली पं. जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी के तत्वावधान में बुधवार दोपहर जयपुर के जवाहर कला केंद्र के रंगायन...