हम सभी संगठित होकर अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अग्रसर हो लोकतंत्र में संगठन ही शक्ति का प्रतीक होता हैं जो समाज जितना संगठित होता हैं उसका आधार उतना ही मजबूत होता है उपरोक्त उद्गार पूर्व काबिना मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे ने स्नेह मिलन बैठक में सोजत में व्यक्त किए इस मौके जयपुर से आए लीलाधर दीक्षित ने कहा कि कोई भी समाज संगठित होकर हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा सकता है जोधपुर से आए उपेन्द्र दवे ने कहा कि मनुष्य जीवन का एक निश्चित उद्देश्य होना चाहिए जिस पर चलकर जीवन को सार्थक बनाया जा सके चैयरमैन प्रतिनिधि जुगल किशोर निकुंम ने कहा कि हम सभी आपसी सहयोग एवं सदभाव से समाज एवं स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में सहयोग कर सकते हैं। इस मौके जयपुर से लीलाधर दीक्षित, रमेश शर्मा,भवानी सिंह,,जुगल किशोर निकुंम, उपेंद्र दवे, नगर पालिका उपाध्यक्ष रामलाल सांखला, चेतन व्यास,महेंद्र ओझा, कैलाश दवे,डा आनंद भाटी, गजेन्द्र सोनी,गुणवंती मेहता, गजेन्द्र मेहता, कैलाश अखावत, रामेश्वर मेवाड़ा, सुरेश सुराणा, तारकेश्वर, सुरेन्द्र अग्रवाल,तरुण सोलंकी,जगदीश व्यास,बुढायत माता मंदिर व्यवस्था समिति पूर्व अध्यक्ष हितेंद्र व्यास, महालक्ष्मी ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश व्यास, रामचंद्र,हरीश,अजय,विनोद,अशोक माहुडा, महेंद्र दवे, कैलाश दवे, विशाल दवे,पंकज त्रिवेदी प्रफुल्ल ओझा,वचना राम, महेंद्र टांक, चंद्रशेखर श्रीमाली,नरपत सोलंकी,गौतम तंवर, राकेश पंवार महेंद्र व्यास, महेंद्र ओझा,हरीश व्यास, जुगल किशोर दवे, गौतम तंवर,राधेश्याम मनोहर जोशी, अरविंद द्विवेदी, गोपाल दवे, रामेश्वर मेवाड़ा महेंद्र व्यास, जगदीश व्यास, राधेश्याम देवासी, रतन मालवीय , निरंजन त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित थे