AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ेगी
जयपुर : राजस्थान में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की घड़ी नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी घमासान तेज होता जा रहा है। ताजा खबर यह है कि वीरांगनाओं के अपमान के खिलाफ भाजपा ने शनिवार को बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई।
जयपुर में प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए जाने के बाद राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा, हमारे नेताओं और पुलवामा शहीदों की पत्नियों का अपमान किया गया, हम इसका विरोध कर रहे हैं। आगामी दिनों में राजस्थान में ‘जन आक्रोश’ अभियान चलाया जाएगा, जहां हम किसानों का कर्ज माफ करने, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को उठाएंगे।
जयपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। पार्टी 2019 के पुलवामा आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जवानों की विधवाओं के विरोध के मामले को लेकर एक विशाल विरोध रैली निकाल रही थी।
राजस्थान में चुनाव लड़ेगी ओवैसी की पार्टी
इस बीच, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ेगी। ओवैसी ने कहा, कितनी सीटों पर लड़ना है, यह पार्टी तय करेगी।
ओवैसी ने कहा, देश की राजनीति में भाजपा और कांग्रेस के बीच मैच फिक्सिंग है। ये दोनों दल मिले हैं। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए ओवैसी ने कहा, चुनावों के समय ही कांग्रेस को मुसलमान याद आते हैं। कांग्रेस ने दलितों और अल्पसंख्यकों के लिए कुछ नहीं किया।