राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय युसीईईओ के अधिनस्थ विद्यालयों के संस्था प्रधानों एवं हिन्दी, अंग्रेजी गणित विषय के शिक्षकों की शनिवार को राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कार्यक्रम पर मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन प्रधानाचार्या श्रीमती श्यामाचारण की अध्यक्षता मे किया गया। प्रधानाचार्य चारण ने बताया कि राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कार्यक्रम राज्य सरकार की एक शैक्षणिक विकास की योजना है इस कार्यक्रम के तहत विभाग द्वारा विद्यार्थियों की दक्षता सुधार हेतु पिटारा,वर्कबुकों के माध्यम से दक्षता आधारित शिक्षण के पश्चात करवाए जाए आरकेएसएमबीके आकलनों के परिणाम सुधार हेतु विद्यालय में अकादमिक विषय आधारित आरकेएसएमबीके प्रभावी क्रियान्वयन पर निर्देशानुसार ध्यान दिया जाए बैठक में अवगत करवाया गया कि कोरोना काल में हुए लर्निंग लॉस को कम करने के प्रयास के अन्तर्गत इसे पूर्णता की ओर ले जाना हैं । शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा इस हेतु एक मोबाइल ऐप्लिकेशन का विकास करवाया गया ओर इस ऐप्लिकेशन में शिक्षकों द्वारा सभी कार्य ऑनलाइन किए जाते है । यह ऐप केवल शिक्षकों के लिए है । इस ऐप्लिकेशन में शिक्षको को प्रत्येक कार्य हेतु कॉइन्स तथा सर्टिफ़िकेट प्रदान किए जाते है। इस अवसर पर बैठक में युसीईईओ अधिनस्थ विद्यालयों के पुरषोत्तम लाल गहलोत, जगदीश चंद्र वर्मा, अशोक सोनी, सुमन हलकिया चेतन व्यास, रमेश चौहान,भंवर लाल, सुरेश मेवाड़ा,आशा राजपुरोहित,चंदाराणा,मंगलाराम दिनेश कुमार व्यास, प्रवीण गुप्ता, राजेंद्र सिंह,आदि उपस्थित थे।