सोजत – खेजडला गढ़ में आज खेजडला गढ़ कंवर शिवराज सिंह के जन्मदिन पर आज सोजत के समाजसेवी व सामाजिक कार्यकर्ता महेश सोनी आज खेजडला गढ़ पहुंचकर कंवर शिवराज सिंह का साफा पहनाकर व बिलाडा प्रधान प्रगति कुमारी खेजडला गढ़ को शाल ओढ़ाकर व मोमेंटो के रूप में भगवान गणेश जी की मोमेंटो देकर स्वागत व बहुमान करते हुए सोजत भाजपा मण्डल मंत्री महेश सोनी , दिपक सोनी , प्रियांशु सोनी आदि उपस्थित थे एवं खेजडला गढ़ शिवराज सिंह व प्रगति कुमारी ने कहा कि सोजत के समाजसेवी व हर समय समाजसेवा में तत्पर रहते सोजत के महेश सोनी द्वारा किए गए बहुमान व स्वागत का आभार जताया