
अगर आप भी सरकार की मुफ्त राशन योजना के तहत गेहूं-चावल आदि लेते हैं तो यह खबर आपके काम की है। हाल ही में हरियाणा सरकार ने बीपीएल राशन कार्ड धारकों और अंत्योदय कार्ड धारकों (एएवाई) को दो लीटर सरसों का तेल मुफ्त देने की घोषणा की थी।
जून 2021 में तेल के दाम बढ़ने के कारण सरकार ने राशन डिपो में तेल का वितरण बंद कर दिया था। वहीं, कार्डधारियों के खाते में तेल के बदले 250 रुपये प्रति माह भेजने की योजना थी। अब ऐसे लोगों के लिए एक और खुशखबरी आई है।
अब आपको हर महीने मिलेंगे 300 रुपए
अब सरकार 250 रुपये की राशि बढ़ाने पर विचार कर रही है। अब हरियाणा सरकार की ओर से इस राशि को बढ़ाकर 300 रुपये करने की बात चल रही है।
इस बदलाव का लाभ बीपीएल और एएवाई राशन कार्ड वाले 32 लाख परिवारों को मिलेगा। इन लोगों को सरकार की तरफ से हर महीने 300 रुपए दिए जाएंगे