SS राजस्थान न्यूज़ सुरेश सोनी की वकील हत्याकांड की बड़ी कवरेज
मांगों को लेकर सड़क पर उतरे वकील, मंगलवार को सोजती गेट पर रास्ता जाम की चेतावनी
जोधपुर में माता का थान क्षेत्र में वकील जुगराज चाैहान की सरेराह हत्या के बाद से मांगों को लेकर वकीलों ने धरना प्रदर्शन किया। 18 फरवरी को हत्या के बाद से तीसरे दिन भी परिजनों ने शव नहीं उठाया। हाईकोर्ट की दोनों एसोसिएशन एडवोकेट एसोसिएशन व लॉयर्स एसोसिएशन ने कोर्ट में हड़ताल रखी वहीं महात्मा गांधी अस्पताल के मोर्चरी पर धरना दिया। दोनों एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि परिजनों को सुरक्षा, एक करोड़ की सहायता व आश्रितों को सरकारी नौकरी की मांग को लेेकर रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले।
सड़कों पर उतरे वकील।

मुख्यमंत्री ने सकारात्मक आश्वासन देने के बावजूद जिला प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की सहायता राशि व पुलिस प्रोटेक्शन के आदेश नहीं दिए गए। देर रात तक मांगे नहीं मानी जाती हैं तो मंगलवार को सोजती गेट पर धरना देकर रास्ता जाम किया जाएगा। मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में वकील की जघन्य हत्या होने के बावजूद प्रशासन ने किसी प्रकार का सहयोग नहीं दिखाया है। यही रवैया रहा तो बुधवार को जोधपुर बंद करवाया जाएगा।
कोर्ट में रही हडताल
सोमवार को हाईकोर्ट में कोई सुनवाई के दौरान वकील नहीं पहुंचे। सभी वकीलों ने हेरिटेज भवन से रैली निकाल महात्मा गांधी अस्पताल के मोर्चरी के बाहर धरना दिया। लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि भंसाली ने बताया कि अगर मांगे नहीं मानी जाएंगी तो धरना जारी रहेगा और हड़ताल भी। वकील कल सोजती गेट का रास्ता जाम करेंगे व बुधवार को जोधपुर बंद करेंगे।
एडवोकेट एसाेसिएशन के अध्यक्ष रणजीत जोशी ने कहा कि अफसोस होता है सीएम के विधानसभा क्षेत्र में दिन दहाड़े हत्या हो जाती है। एक सप्ताह में चार वकीलों पर अटैक होते हैं। उनके गृह जिले में वकील सुरक्षित नहीं है ताे राजस्थान में कानून की व्यवस्था के क्या हाल होंगे। उन्होंने बताया कि एडीसीपी नाजिम अली व एसडीएम बात करने आए थे लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकले। सहायता राशि व अन्य मांगें नहीं मान ली जाती तब तक वकील आंदोलन करेंगे।
सोजती गेट पर सड़क जाम की चेतावनी
वकीलों की दोनों एसोसिएशन ने कहा कि कल दोपहर 12.30 बजे हेरिटेज भवन से सोजती गेट चौराहे तक हजारों की संख्या में वकील पैदल रैली निकालेंगे। फिर सोजती गेट पर धरना देकर रास्ता जाम किया जाएगा।
शाम को जालोरी गेट चौराहे पर पूरी तरह से जाम लग गया। पुलिस प्रशासन की मदद से करीब 3 घंटे बाद ट्रेफिक सुचारु हो पाया। इस दौरान लोग रेलवे स्टेशन व अस्पताल तक नहीं पहुंच पाए। वकीलों ने मांग को लेकर सड़क जाम करने से ट्रेफिक व्यवस्था बिगड़ गई।
शाम को जालोरी गेट चौराहे पर पूरी तरह से जाम लग गया। पुलिस प्रशासन की मदद से करीब 3 घंटे बाद ट्रेफिक सुचारु हो पाया। इस दौरान लोग रेलवे स्टेशन व अस्पताल तक नहीं पहुंच पाए। वकीलों ने मांग को लेकर सड़क जाम करने से ट्रेफिक व्यवस्था बिगड़ गई।
ट्रेफिक व्यवस्था बिगड़ी
वकीलों के धरना प्रदर्शन के बाद शाम को उन्होंने रास्ता रोका, इस पर जालोरी गेट पर जाम लग गया। करीब 3 घंटे तक लगातार ट्रेफिक व्यवस्था बिगड़ी रही ऐसे में कई लोग ट्रेन भी चूक गए। रास्ता जाम होने के कारण स्टेशन तक लोग नहीं पहुंच पाए। वकील सुबह से देर रात तक मोर्चरी के बाहर धरना जारी रहा। इस बीच उन्होंने रास्ता भी जाम किया। रात 8 बजे जालोरी गेट का ट्रेफिक सुचारू हो पाया।

बार एसोसिएशन सोजत के समस्त अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेंद्र वैष्णव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया एवं 18.फरवरी को अधिवक्ता जुगराज चैहान की जोधपुर में बीच सड़क पर नृशंस हत्या करने की घटना पर विरोध प्रकट किया एवं मृतक अधिवक्ता के आर्थिक रूप से कमजोर होने से जुगराज चैहान के परिवार को न्याय एवं आर्थिक सहायता दिलाने हेतु एवंआये दिन अधिवक्ताओं के साथ घट रही घटनाओं को रोकने सहित एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट पारित करवाने की मांग को लेकर
सभी अधिवक्तागण ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम पर आज एसडीएम साहब सोजत को ज्ञापन दिया तथा मर्तक जुगराज चौहान के परिवार को इक्यावन हज़ार रुपये की धनराशि सहयोग के रूप में सभी ने इक्कठा कर भेजने का निर्णय किया एवं सोमवार को न्यायिक कार्य स्थगित रखा गया किसी प्रकार का कोई कार्य नही किया ।*