Home सब खबर ट्रेडिंग न्यूज़ सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी की मौत 5 दिन पहले हुई शादी,एयर बैग...

सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी की मौत 5 दिन पहले हुई शादी,एयर बैग खुलने के बाद भी नहीं बच सकी दोनों की जान



नागौर

शादी का जश्न अभी खत्म नहीं हुआ था, मेहंदी भी नहीं छूटी थी

अभी तो साथ जीने-मरने की कसमें खानी शुरू की थी, लेकिन एक हादसे ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया। नागौर में हुए एक कार एक्सीडेंट में पति-पत्नी की मौत हो गई, दोनों की 5 दिन पहले ही शादी हुई थी। हादसा इतना दर्दनाक था कि एयर बैग खुलने के बाद भी दोनों की जान नहीं बच सकी। वहीं इस हादसे में युवती का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना रविवार रात 9 बजे नागौर के जायल थाना क्षेत्र की है। हादसा डीडवाना रोड स्थित कल्पना चावला स्कूल के पास हुआ। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

शादी के बाद पहली बार पत्नी गई थी पीहर

जानकारी के अनुसार फलौदी (जोधपुर) निवासी किशोर माली (30) की शादी 5 दिन पहले 15 फरवरी को नीम का थाना (सीकर) निवासी किरण (28) से हुई थी। शादी के बाद पहली बार किशोर माली अपनी पत्नी किरण को लेकर उसके पीहर नीम का थाना गया था।
रविवार शाम पांच बजे किशोर और किरण व किरण का भाई कृष्ण कुमार (22) नीम का थाना से रवाना हुए थे। इसी दौरान रात 9 बजे डीडवाना रोड पर अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। रात में किसी ने जायल पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची तो किशोर, किरण और कृष्ण तीनों अचेत हालात में थे। तीनों को जायल हॉस्पिटल लाया गया, जहां किशोर और किरण को मृत घोषित कर दिया। वहीं कृष्ण की हालत नाजुक बताई जा रही है, परिजनों ने उसे जयपुर के एक अस्पताल में शिफ्ट किया है।

किशोर चला रहा था कार

जानकारी के मुताबिक कार किशोर ड्राइव कर रहा था। किरण पास में ही बैठी थी, जबकि साला कृष्ण कुमार पीछे वाली सीट पर बैठा था। किशोर का फलौदी में फर्नीचर का बिजनेस है। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद अज्ञात वाहन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
पुलिस के लिए अब भी ये गुत्थी बनी हुई है कि आखिर ये हादसा हुआ कैसे। फिलहाल पुलिस इस मामले में जुटी है कि हादसा कैसे हुआ और किसने टक्कर मारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

पाली जिले से पकड़ी गई यह घुंघट वाली शूटर युवती 24 साल की शूटर,एक साल से पुलिस तलाश रही थी

घुंघट वाली शूटर... 24 साल की इस शूटर प्रियंका विश्नोईराजस्थान के पाली जिले से पकड़ी गई यह...

घर-घर केसीसी अभियान शुरु देश भर के किसानों को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ

देश के आम किसानों को मिलेगी राहत केसीसी अभियान शुरू होने सेकेंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण...

मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला, केबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को दी मंज़ूरी

*मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला**केंद्रीय कैबिनेट ने 33% महिला आरक्षण को मंजूरी दे दी है। महिला आरक्षण...

कुंवारी कन्याओं और महिलाओं ने किया हरितालिका तीज का व्रत……..

रूँगङी मे पाली जिले के रानी उपखण्ड के रूँगङी ग्राम मे सोमवार को भगवान शिव एवं...