जोधपुर
जिला कलेक्टर जोधपुर में दोपहर को देखते हुए जोधपुर जिले में स्कूलों के समय में बदलाव किया है|
पूरे प्रदेश में शीतलहर को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सभी जिला कलेक्टर को अपने स्तर पर अवकाश या समय परिवर्तन करने के अधिकार दिए| कई जिला कलेक्टर ने अपने शहर व जिले की परिस्थितियों के हिसाब से आगामी कुछ दिनों के लिए शीतकालीन अवकाश बनाए हैं| मगर जोधपुर में फिलहाल अवकाश की आवश्यकता जिला प्रशासन को प्रतीत नहीं हुई ऐसे में स्कूलों का अवकाश नहीं कर उनके समय में बदलाव किया गया है|
शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राज्य में अत्यधिक शीतलहर को देखते हुए समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के संचालन का समय 15 जनवरी तक परिवर्तित कर दिया गया है।जिला कलक्टर ने इस बारे में जारी आदेश के अनुसार आगामी 15 जनवरी तक जोधपुर जिले में प्राथमिक विद्यालयों के संचालन का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा जबकि अन्य कक्षाओं के संचालन का समय प्रातः 10 बजे से सायंकाल 4 बजे तक कर दिया गया है।
जिला कलेक्टर की ओर से स्कूलों के समय में बदलाव को लेकर जारी हुए आदेश|
छुट्टी का कयास लगाए बैठे थे
शिक्षा विभाग की ओर से जिला कलेक्टर को पावर दिए जाने के बाद जोधपुर में भी शिक्षा विभाग से जुड़े कई लोग और अभिभावक छुट्टी का कयास लगाए बैठे थे| लेकिन जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता की ओर से गुरुवार शाम को जारी हुई आदेश में छुट्टी नहीं बल्कि सुबह के समय में बदलाव किया गया है|
पिछले 3 दिन से सर्दी दिखा रही तेवर
पश्चिमी राजस्थान सहित पूरे प्रदेश में सर्दी पिछले 3 दिन से तेवर दिखा रही है| जोधपुर में न्यूनतम पारा 7 से 9 डिग्री के बीच चल रहा है| सुबह 7:00 से 8:00 के बीच जब बच्चों के स्कूल जाने का समय होता है तब कोहरे का भी कहर देखने को मिल रहा है| इसीलिए शिक्षा विभाग ने शीतकालीन अवकाश की सीमा बढ़ाए जाने का अधिकार जिला कलेक्टर को दे दिया है|