Home सब खबर ट्रेडिंग न्यूज़ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , स्टाउट-गाइड की राष्ट्रीय जम्बूरी में करेंगी शिरकत आज...

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , स्टाउट-गाइड की राष्ट्रीय जम्बूरी में करेंगी शिरकत आज से राजस्थान के दौरे पर


इन कार्यक्रम में भी करेंगी शिरकत

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर आ रही हैं। 3 जनवरी को वे जयपुर और माउंट आबू में अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। जबकि 4 जनवरी को पाली में स्टाउट-गाइड की राष्ट्रीय जंबूरी में शिरकत करेंगी। जयपुर स्थित राजभवन में बने संविधान पार्क का राष्ट्रपति का उदघाटन करेगी।

कार्यक्रम के मुताबिक राष्ट्रपति सेना के विशेष विमान से 3 जनवरी को जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी। यहां से सिविल लाइंस स्थित राजभवन पहुंचेगी। वहां बने संविधान पार्क का उद्घाटन करेंगी। सुबह 11 बजे प्रस्तावित इस कार्यक्रम के उनका राजभवन में लंच भी रखा है। इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया समेत कई जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

सप्ताह में दो दिन खुलेगा संविधान पार्क
राजभवन में बने इस संविधान पार्क को सप्ताह में 2 दिन आमजन के लिए खोला जाएगा। इस पार्क में 50-50 के स्लॉट में विजिट करवाई जाएगी। इस पार्क को बनाने में करीब 9.15 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस पार्क में संविधान बनाने में योगदान देने वाली विभूतियों की प्रतिमाएं लगाई हैं। उनका योगदान, संविधान की संरचना और मूल्यों को शिलाओं पर उकेरा है।

इसके अलावा ऑडियो-विजुअल माध्यम से विजिटर्स को संविधान पार्क की जानकारी दी जाएगी। पार्क में मुख्य आकर्षण का केन्द्र महात्मा गांधी की 10 बाई 12 फीट की चरखा चलाते हुए गन मेटल से बनी प्रतिमा है। इसके अलावा यहां महाराणा प्रताप और उनके घोड़े चेतक की मार्बल की प्रतिमा लगाई है, जो राजस्थान के वीर योद्धा के शौर्य और मातृभूमि के लिए बलिदान की प्रेरणा देती है।

इन कार्यक्रम में भी करेंगी शिरकत
3 जनवरी को दोपहर में लंच के बाद राष्ट्रपति सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से माउंट आबू रवाना होंगी। जहां वे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वह शामिल होंगी। आबू में ही नाइट स्टे करने के बाद राष्ट्रपति अगले दिन 4 जनवरी को जोधपुर जाएंगी, जहां से वे सड़क मार्ग के जरिए पाली के रोहट में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की राष्ट्रीय जंबूरी में शामिल होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर अस्पताल में पौधरोपण एवं परिंडे बांधे

सोजत 30 म ई हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आचार्य रघुनाथ जैन स्मृति राजकीय...

जोधपुर के घोड़े के चौक, बीच बाजार से एक चोर करीब 70 लाख रुपए का गोल्ड और ज्वेलरी ले गया,चोर ने एक ही रात...

जोधपुर शहर के घोड़े का चौक बीच बाजार से एक चोर करीब 70 लाख रुपए का गोल्ड और ज्वेलरी ले...

वृद्धा की हत्या कर चेहरा नोंच कर खाने वाले नरभक्षी युवक की मौत

पाली में वृद्धा की हत्या कर चेहरा नोंच कर खाने वाले नरभक्षी युवक की मौत*