Home राजस्थान जोधपुर *जोधपुर में फायरिंग करने वाले बदमाशों का निकाला जुलूस: पुलिस ने गंजा...

*जोधपुर में फायरिंग करने वाले बदमाशों का निकाला जुलूस: पुलिस ने गंजा कर बीच सड़क पर घुमाया, लोगों ने पूछा: शर्म आ रही है

*

जोधपुर शहर में दो दिन पहले बुधवार को दिनदहाड़े फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले बदमाशों को जोधपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इधर, इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों और व्यापारियों में डर था कि कहीं ऐसी घटना दोबारा न हो। इसी को लेकर शुक्रवार को जोधपुर पुलिस की ओर से बदमाशों का सिर मुंडवा उनका जुलूस निकाला गया। करीब 1 घंटे तक पुलिस पूरे थाना क्षेत्र में बदमाशों को बीच सड़क पर लेकर घूमती रही। बुधवार को बजरी को लेकर जोधपुर के माता का थान एरिया में गैंगवार हुई थी। इस दौरान बदमाशों ने पहले डंपर से स्कोर्पियो गाड़ी को टक्कर मारी और ड्राइवर को रौंदने की कोशिश की। लेकिन, जब कार में सवार खातियासनी हाल शिकारगढ़ निवासी ओमाराम रलिया भागने लगा तो पिकअप से पीछा कर उसे पकड़ा और लाठियों से वार किया। इसके बाद दिनदहाड़े फायरिंग कर दी थी। करीब 15 से 20 मिनट चले इस घटनाक्रम के बाद आरोपी राकेश, मालाराम और सागर विश्नोई फरार हो गए थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जाम लगाया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। इस पर पुलिस ने बुधवार को ही राकेश व मालाराम को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पुलिस शुक्रवार को राकेश मालाराम को लेकर पहुंची। यहां दोनों के सिर मुंडवा दिया और करीब डेढ़ किलोमीटर एरिया में इनकी परेड करवाई।
*लोगों ने पूछा- शर्म आ रही है या नहीं*
जब पुलिस इन बदमाशोंं को इस हालत में लेकर पहुंची तो लोग भी हैरान हो गए। उन्होंने पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए। दोनों बदमाशों के सिर मुंडे हुए थे और इन्हें गाड़ी से ले जाने की बजाय थाने तक पैदल ले जाया गया। इससे पहले पूरे थाना एरिया में इन्हें घुमाया गया।
पुलिस घटना स्थल पर भी तस्दीक करवाने इसी हालात में लेकर पहुंची। बदमाशों की ऐसी हालात देख स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने बदमाशों से जब पूछा कि अब तो शर्मा आ रही है तो दोनों ने शर्म के मारे सिर झुका लिए।
*बजरी को लेकर हुई थी गैंगवार*
ये गैंगवार बजरी को लेकर हुई थी। फिटकासनी निवासी हिस्ट्रीशीटर सागर बिश्नोई और उसके साथियों ने ओमाराम पर हमला किया था। दोनों के बीच लंबे समय से बजरी को लेकर रंजिश चल रही थी। इसी को लेकर दोनों आमने-सानमे हो गए थ्ज्ञे। सागर व उसके समर्थकों ने एसयूवी सवार ओमाराम को मारने का प्रयास किया था। इस मामले में सागर अब भी फरार चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

पाली जिले से पकड़ी गई यह घुंघट वाली शूटर युवती 24 साल की शूटर,एक साल से पुलिस तलाश रही थी

घुंघट वाली शूटर... 24 साल की इस शूटर प्रियंका विश्नोईराजस्थान के पाली जिले से पकड़ी गई यह...

घर-घर केसीसी अभियान शुरु देश भर के किसानों को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ

देश के आम किसानों को मिलेगी राहत केसीसी अभियान शुरू होने सेकेंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण...

मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला, केबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को दी मंज़ूरी

*मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला**केंद्रीय कैबिनेट ने 33% महिला आरक्षण को मंजूरी दे दी है। महिला आरक्षण...

कुंवारी कन्याओं और महिलाओं ने किया हरितालिका तीज का व्रत……..

रूँगङी मे पाली जिले के रानी उपखण्ड के रूँगङी ग्राम मे सोमवार को भगवान शिव एवं...