Home सब खबर ट्रेडिंग न्यूज़ रबी फसल के लिये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 31 दिसम्बर...

रबी फसल के लिये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 31 दिसम्बर तक करायें किसान बीमा 6 फसलें अधिसूचित की गई है



जिला कलक्टर ने जिले के समस्त किसानों से किया आह्वान, रबी फसलों का

बीमा करवा कर योजना का उठाएं लाभ

जैसलमेर, 12 दिसम्बर/रबी 2022-2023 के लिए राज्य सरकार स्तर से फसलों का बीमा किये जाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं। रबी फसल का बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर, 2022 है। जिला कलक्टर टीना डाबी ने जिले के समस्त किसानों से आग्रह किया हैं कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रावधानों के अनुसार अधिकाधिक संख्या में अपनी रबी फसलों का बीमा करवा कर लाभ उठावें।

जिले में बीमा के लिए ये छह फसलें अधिसूचित

उपनिदेशक कृषि विस्तार राधेश्याम नारवाल ने बताया कि रबी फसल के तहत जिले में कुल 6 फसलें क्रमशः गेहूंॅ ,सरसों, चना,जीरा, तारामीरा तथा ईशबगोल अधिसूचित की गई है। फसल बीमा योजना में जिले के लिए एचडीएफसी एग्रो जनरल इंश्योरेंश कंपनी लिमिटेड को अधिकृत किया गया है। जिसके टोल-फ्री नम्बर 18002660700 है। उन्होंने बताया कि जिले में ़ऋणी किसानों के लिए संबंधित बैंक द्वारा फल बीमा किया जाना अनिवार्य हैं एवं अऋणी कृषक स्वेच्छा से संबंधित बैंक, कॉमन सर्विस सेंटर, ई-मित्र के माध्यम से निर्धारित प्रीमियम राशि जमा करवा कर अपनी फसलों का बीमा 31 दिसम्बर, 2022 तक करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि रबी मौसम में ऋणी कृषकों द्वारा योजना से अलग होने के लिए संबंधित बैंक में लिखित में घोषणा-पत्र देने की अंतिम तिथि 24 दिसम्बर है। इसके साथ ही ऋणी कृषक द्वारा फसल परिवर्तन की सूचना संबंधित वित्तीय संस्थान में देने की अन्तिम तिथि 29 दिसम्बर है।

किसान को ये दस्तावेज प्रस्तुत करने होगें

उन्होंने बताया कि फसल बीमा योजना में फसल बीमा कवरेज प्राप्त करने के लिए किसान को आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड की प्रतिलिपि, भू स्वामित्व का प्रमाण-पत्र/बटाईदार कृषक होने पर शपथ-पत्र, नवीनतम गिरदावरी की नकल, बैंक खाता पासबुक मय आईएफसी कोड का उल्लेख करते हुए, गैर ़ऋणी किसानों के लिये घोषणा-पत्र देना अनिवार्य होगा जिसमें प्रत्येक खसरे का कुल क्षेत्रफल, प्रस्तावित बुवाई क्षेत्रफल आदि का विवरण प्रस्तुत करना होगा।

किसानों से मात्र 1.5 प्रतिशत ही बीमा राशि ली जाएगी, बाकी सरकार करेगी वहन

उपनिदेशक ने बताया कि रबी 2022-23 के लिए किसानों से मात्र कृषि फसलों के लिए 1.5 प्रतिशत एवं उद्यानिकी फसलों के लिए 5 प्रतिशत प्रीमियम राशि वसूल की जाएगी। शेष प्रीमियम अनुदान राज्य एवं केन्द्र सरकार वह करेगी। उन्होंने बताया कि अधिसूचित फसल गेहूंॅ के लिए बीमित राशि प्रति हेक्टेयर 29 हजार 628 रुपए है लेंकिन कृषक को मात्र 1.5 प्रतिशत के हिसाब से 444.42 रुपए प्रति हेक्टेयर प्रीमियम देना होगा। इसी प्रकार सरसों के लिए बीमित राशि प्रति हेक्टेयर 41 हजार 703 रुपए है लेंकिन कृषक को मात्र 1.5 प्रतिशत के हिसाब से 628.55 रुपए प्रति हेक्टेयर प्रीमियम देना होगा। फसल चना के लिए बीमित राशि प्रति हेक्टेयर 45 हजार 722 रुपए है लेंकिन कृषक को मात्र 1.5 प्रतिशत के हिसाब से 685.83 रुपए प्रति हेक्टेयर प्रीमियम देना होगा। तारामीरा फसल के लिए बीमित राशि प्रति हेक्टेयर 19 हजार 818 रुपए है लेंकिन कृषक को मात्र 1.5 प्रतिशत के हिसाब से 297.27 रुपए प्रति हेक्टेयर प्रीमियम देना होगा।

उद्यानिकी फसलों के लिए मात्र 5 प्रतिशत ही किसानों को देना होगा प्रीमियम

उन्होंने बताया कि उद्यानिकी फसल जीरा के लिए बीमित राशि प्रति हेक्टेयर 65 हजार 563 रुपए है लेंकिन कृषक को मात्र 5 प्रतिशत के हिसाब से 3278.15 रुपए प्रति हेक्टेयर प्रीमियम देना होगा। इसी प्रकार ईश्बगोल के लिए बीमित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

पाली जिले से पकड़ी गई यह घुंघट वाली शूटर युवती 24 साल की शूटर,एक साल से पुलिस तलाश रही थी

घुंघट वाली शूटर... 24 साल की इस शूटर प्रियंका विश्नोईराजस्थान के पाली जिले से पकड़ी गई यह...

घर-घर केसीसी अभियान शुरु देश भर के किसानों को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ

देश के आम किसानों को मिलेगी राहत केसीसी अभियान शुरू होने सेकेंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण...

मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला, केबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को दी मंज़ूरी

*मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला**केंद्रीय कैबिनेट ने 33% महिला आरक्षण को मंजूरी दे दी है। महिला आरक्षण...

कुंवारी कन्याओं और महिलाओं ने किया हरितालिका तीज का व्रत……..

रूँगङी मे पाली जिले के रानी उपखण्ड के रूँगङी ग्राम मे सोमवार को भगवान शिव एवं...