न्यूज़ एंकर खबर पक्की परदे के हर पल नई खबर हर पल बड़ी खबर वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश बोराणा
कारोबारी और बिल्डर के ठिकानों पर IT की छापेमारी…”दुल्हन हम ले जाएंगे लिखी गाड़ी पर पहुँचे अधिकारी”….छापेमारी से मिले 58 करोड़ के नोट के साथ 32 किलो सोना…कैश गिनते-गिनते स्टाफ की तबीयत बिगड़ी….

जालना 11 अगस्त 2022। महाराष्ट्र के जालना में आयकर विभाग ने स्टील, कपड़ा व्यापारी और रियल स्टेट डेवलपर के यहाँ छापेमारी की है. जिसमे बड़ी मात्रा में बेनामी संपत्ति विभाग को मिली है. करीब 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति को आयकर विभाग ने जप्त किया है. इसमे 58 करोड़ कैश, 32 किलो सोना, हीरे मोती के दाघिने और कई प्रोपर्टी के कागजात मिले है.
बंगाल के बाद महाराष्ट्र में भी आयकर विभाग की छापेमारी में भारी कैश मिला है. महाराष्ट्र के जालना में आयकर विभाग ने स्टील, कपड़ा व्यपारी और रियल एस्टेड डेवलपर के यहां छापेमारी की है, जिसमें बड़ी मात्रा में बेनामी संपत्ति विभाग को मिली है. छापेमारी में मिले कैश को गिनने के लिए विभाग को 13 घंटे लगे. 1 से 8 अगस्त के बीच यह कार्यवाही हुई है. आयकर विभाग की नासिक ब्रांच ने कार्यवाही को अंजाम दिया है. राज्य भर के 260 अधिकारी और कर्मचारी कार्यवाही में शामिल थे. 120 से ज्यादा गाड़ियों का इस्तेमाल हुआ है. 5 टीमों में बंटकर अधिकारियों ने इस रेड को अंजाम दिया है

आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, एसआरजे स्टील, कालिका स्टील, एक को-ऑपरेटिव बैंक, फाइनेंसर विमल राज बोरा, डीलर प्रदीप बोरा के फैक्ट्री, घर और दफ्तरों पर 1 से 7 अगस्त तक यह कार्रवाई की गई।
रेड में आयकर विभाग के 260 अफसर और कर्मचारी शामिल थे, जो 120 से ज्यादा गाड़ियों में आए थे। इस ऑपरेशन को एक ही समय में पांच अलग-अलग टीमों ने अंजाम दिया। आयकर विभाग ने टैक्स चोरी की आशंका जताई थी।(Big raid of IT team: IT raids on businessman and builder’s bases)
नोटों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की लोकल ब्रॉन्च में ले जाकर गिना गया।
कपड़े की 35 थैलियों में नोटों के बंडल रखे
गिनती के बात सभी नोटों को 35 थैलियों में रखा गया।
आयकर विभाग की टीम को शुरुआती जांच में कुछ पता नहीं चला। बाद में जालाना से 10 किलोमीटर दूर कारोबारी के एक फार्महाउस पर भी कार्रवाई की गई। यहां एक अलमारी के नीचे, बेड के अंदर और एक अन्य अलमारी में थैलों में रखेरखे नोटों के बंडल मिले।
नोटों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की लोकल ब्रॉन्च में ले जाकर गिना गया। इन्हें गिनने में 10 से 12 मशीनें लगीं। कपड़े की 35 थैलियों में नोटों के बंडल रखे गए थ
आयकर विभाग की टीम पर किसी को शक न हो इसलिए अपनी गाड़ियों पर शादी का स्टिकर चिपका रखा था।