मानसिक परेशान एक व्यक्ति ने लकड़ी काटने वाले आरे की मशीन से अपनी गर्दन काटकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 52 साल के राजकुमार के रूप में हुई। वह धर्मपुरा बाजार का रहने वाला था। मामला पंजाब के पटियाला जिले का है। संबंधित थाना अर्बन एस्टेट से हवालदार हरबाज सिंह ने बताया कि मृतक राजकुमार अविवाहित था और अपने पिता के साथ धर्मपुरा बाजार में लकड़ी का काम करता था। इसी साल फरवरी में उसके पिता की मौत हो गई। इसके बाद राजकुमार काफी परेशान रहने लगा था। शनिवार रात वह हीरा बाग में अपने भाई दलीप सिंह के आरे पर आया और आरा खोलने के बाद लकड़ी काटने वाली मशीन चलाकर इस पर अपनी गर्दन रखकर आत्महत्या कर ली। आवाज सुनकर लोग पहुंचे लेकिन तब तक राजकुमार की मौत हो चुकी थी। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामले में मृतक के भाई के बयान पर धारा 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की है।