जोधपुर (अब्दुल समद राही)। दिल्ली हज कमेटी तुर्कमान गेट हज मंजिल मे ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी जोधपुर ईकाई के अध्यक्ष सैय्यद आरिफ अली ने हज कि बेहतर खिदमात करने पर सेंट्रल हज कमेटी कि उपाध्यक्ष सैय्यद मेहफूज़ा बेगम के हाथों हाजी शाहिद मौहम्मद व जावेद ईकबाल सदस्य राजस्थान स्टेट कमेटी को शाल व प्रपत्र देकर सम्मानित किया गया।इस मोके पर सेन्ट्रल हज कमेटी कि उपाध्यक्ष सैयद महफूजा बेगम व दिल्ली हज कमेटी अधिशासी अधिकारी जनाब जावेद आलम साहब व दिल्ली हज कमेटी के खिदमतगार शकील भाई आदि लोग मोजूद थे।