Home सब खबर देश बेटे का जिस महिला से रिलेशन है, वह मेरी गर्लफ्रेंड रह चुकी...

बेटे का जिस महिला से रिलेशन है, वह मेरी गर्लफ्रेंड रह चुकी है शख्स के इस पोस्ट पर मच गया हंगामा

नई दिल्ली। एक बुजुर्ग शख्स ने सोशल मीडिया पर ऐसा खुलासा किया है, जिसे जानकर हर कोई दंग है। 48 साल के इस शख्स ने बताया कि उसका एक बेटा एक महिला को डेट कर रहा है। शख्स ने बताया कि महिला के बारे में पहले जब मैंने जाना तो चौंक गया, क्योंकि वह पहले मेरी गर्लफ्रेंड रह चुकी है। हम दोनों ने कई बार संबंध भी बनाए और उसका एक बेटा भी है, जो संभवत: मेरा ही है, क्योंकि जब बच्चा हुआ तब तक मैं उसके साथ रिलेशन में था और बेटे ने बताया है कि उस बच्चे का पिता उसके साथ नहीं रहता।

पहले तो शख्स ने सोचा कि इस रिश्ते के बारे में बेटे को बताया जाए या नहीं, मगर अब जबकि महिला मेरे बेटे के साथ इतनी आगे बढ़ रही है, तो लगता है कि हम दोनों के पूर्व में रहे रिश्ते की जानकारी बेटे को भी देनी चाहिए। हालांकि, शख्स इस बात को फिर से खोलने में हिचक रहा है और बेटे को कुछ भी बताने से पहले नर्वस फील कर रहा है।

जिस महिला से मेरे संबंध रहे वह अब बेटे की गर्लफ्रेंड

यह हैरान करने वाला खुलासा इस शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर किया है। उसने कहा कि वह इस अनोखे रिश्ते को लेकर पशोपेश में है और काफी घबराया हुआ है। उसने इस बारे में लोगों से सलाह भी मांगी है कि उसे क्या करना चाहिए और क्या नहीं। शख्स ने पोस्ट में लिखा कि करीब 42 साल की महिला से उसके संबंध दो साल पहले बने थे। दोनों ने लंबा समय एक दूसरे के साथ बिताया, मगर काम के प्रेशर की वजह से दोनों अलग हो गए।

यूजर्स बोले- बेटे से छिपाना ठीक बात नहीं

शख्स ने पोस्ट में लिखा कि बेटा चार महीने पहले उस महिला के संपर्क में आया और दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। शख्स ने कहा कि मुझे बहुत खराब महसूस हो रहा है और मैं बेटे को देखते हुए तमाम कोशिशों के बाद भी अब इस रिश्ते को छिपा कर नहीं रख सकता। हालांकि, मैं यह तय नहीं कर पा रहा हूं कि इसे कहां से शुरू करना सही होगा। बहरहाल, शख्स की पोस्ट पर करीब तीन हजार लोगों ने कमेंट बॉक्स में तरह-तरह की सलाह दी है। इनमें ज्यादातर ने यही कहा कि बेटे को जानकारी देना सही होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

पाली जिले से पकड़ी गई यह घुंघट वाली शूटर युवती 24 साल की शूटर,एक साल से पुलिस तलाश रही थी

घुंघट वाली शूटर... 24 साल की इस शूटर प्रियंका विश्नोईराजस्थान के पाली जिले से पकड़ी गई यह...

घर-घर केसीसी अभियान शुरु देश भर के किसानों को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ

देश के आम किसानों को मिलेगी राहत केसीसी अभियान शुरू होने सेकेंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण...

मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला, केबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को दी मंज़ूरी

*मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला**केंद्रीय कैबिनेट ने 33% महिला आरक्षण को मंजूरी दे दी है। महिला आरक्षण...

कुंवारी कन्याओं और महिलाओं ने किया हरितालिका तीज का व्रत……..

रूँगङी मे पाली जिले के रानी उपखण्ड के रूँगङी ग्राम मे सोमवार को भगवान शिव एवं...