सोजत (अब्दुल समद राही)।भारतीय जनता पार्टी पाली जिला परिषद सदस्य 22 नंबर से शेलेश वर्मा व वरिष्ठ भाजपा नेता ताराचंद शर्मा का बहुमान किया गया। सोजत भाजपा शहर मण्डल मंत्री महेश सोनी ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर व राधा कृष्णा की चांदी की मोमेंटो देकर बहुमान किया। पाली जिला परिषद सदस्य शेलेश वर्मा व वरिष्ठ भाजपा नेता ताराचंद शर्मा ने सोनी द्वारा किए गए बहुमान का आभार जताया।