Home राजस्थान अजमेर पत्नी ने पति की जगह वाट्सऐप पर लगाई कुत्ते की फोटो, फौजी पति...

पत्नी ने पति की जगह वाट्सऐप पर लगाई कुत्ते की फोटो, फौजी पति ने राष्ट्रपति से मांगी मदद

अजमेर जिले के मांगलियावास थाने के भीमपुरा गांव के रहने वाले मुन्नवर खान आर्मी में जवान  के पद पर कार्यरत हैं। मुन्नवर खान ने अपनी पत्नी से परेशान होकर राष्ट्रपति को पत्र लिखा है। जानकारी के मुताबिक, मुन्नवर खान और उनकी पत्नी पिछले कुछ सालों से अलग रहते है। इसके चलते दोनों में अनबन है।बता दें कि मुन्नवर खान आर्मी में जवान के पद पर कार्यरत हैं और उनका आरोप है कि उनकी पत्नी उन्हें सालों से परेशान कर रही है और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक मुन्नवर खान और उनकी पत्नी पिछले कुछ सालों से अलग रहते हैं जिसके चलते दोनों के बीच अनबन चल रही है। वहीं इससे पहले मुन्नवर खान ने 18 जनवरी 2022 को अपनी पत्नी के खिलाफ घर से भैंस और जेवरात चोरी करने का आरोप लगाया था। हालांकि पुलिस ने मामले दर्ज होने के बाद जांच पड़ताल की और चोरी की गई भैंस बरामद कर ली थी लेकिन मुन्नवर को अभी तक उसके जेवरात बरामद नहीं मिले हैं

सोशल मीडिया पर लगाया कुत्ते का फोटो

मुन्नवर ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी हर दिन उसे परेशान करती है और परोशान करने के लिए वह अलग-अलग तरीके खोजती है। जवान का आरोप है कि उसकी बीवी ने फेसबुक और वाट्सऐप पर दोनों की फोटो में से उसकी फोटो को एडिट कर कुत्ते का फोटो लगा रखा है। इसके साथ ही जवान ने कहा है कि उसकी पत्नी लगातार उसके पैसे खर्च करती है जिससे समाज में उसके परिवार की बदनामी हो रही है।

राष्ट्रपति को लिखा मदद के लिए पत्र

अब मुन्नवर ने राष्ट्रपति तक मदद मांगते हुए पत्र लिखा है। राष्ट्रपति को लिखे पत्र में मुन्नवर ने कहा है कि उसकी पत्नी की तरफ से उसके परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पत्र में कहा गया है कि 2 साल पहले उन दोनों की शादी हुई थी जो अब मान्य नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

राजस्थान सरकार से वार्ता के बाद रेजीडेंट्स राजी,आज से काम पर लौटे OPD संभालेंगे

जयपुरराइट टू हैल्थ बिल पर आंदोलन कर रहे रेजीडेंट्स डॉक्टर्स ने आज से आंदोलन खत्म करके वापस...

गुजरात के वडोदरा में शोभायात्रा पर पथराव:महाराष्ट्र में मंदिर के बाहर आगजनी, सांसद बोले- शराबियों ने हिंसा की

गुजरात और महाराष्ट्र में हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। गुजरात के वडोदरा में गुरुवार को शोभायात्रा...

*केंद्रीय विद्यालयों में पहली क्लास में एडमिशन के आवेदन 17 अप्रैल तक*

*जोधपुर में कक्षा 1 में 500 से ज्यादा सीटें, 2-10वीं की खाली सीटों पर होंगे एडमिशन*जोधपुर केंद्रीय...

अारटीई RTE,इस बार 4 गुना स्टूडेंट्स काे मिलेगा प्रवेश, लॉटरी 12 को*

*प्री-प्राइमरी व पहली के लिए भी भरे जाएंगे फॉर्म*काेटा | अारटीई (राइट टु एजुकेशन) के तहत निजी...

बाल साहित्य अकादमी का पहला स्वतंत्रता सेनानी यशवंत ‘रुचिर’ पुरस्कार सुनील गज्जाणी को दिया गया

सोजत देश की पहली पं. जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी के तत्वावधान में बुधवार दोपहर जयपुर के जवाहर कला केंद्र के रंगायन...