न्यूज़ एंकर खबर पक्की के साथ देखे हर पल नई खबर हमारी कोशिश होती है कि आपको हर खबर सबसे पहले दिखाएं वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश बोराणा कोटा जिले में
रेपिस्ट मौलवी को उम्रकैद की सजा, फैसला सुनाते भावुक हुये जज, पीड़िता के लिये लिखी ये मार्मिक कविता
पोक्सो कोर्ट ने रेपिस्ट मौलवी को दी उम्रकैद की सजा: कोटा जिले में करीब छह माह पहले 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले मौलवी एवं उर्दू के टीचर अब्दुल रहीम (Rapist Maulavee Abdul Rahim) को पोक्सो कोर्ट ने जीवन की आखिरी सांस तक जेल की सलाखों में रखने की सजा (Till the last breath of life) सुनाई है. इस केस का फैसला सुनाते हुये जज भावुक हो गये. उन्होंने अपने फैसले में पीड़िता के लिये भावुक कर देने वाली कविता भी लिखी. पढ़ें क्या लिखा था इस कविता में.
जज ने लिखा ”ओ मेरी नन्ही मासूम परी रानी तुम खुश हो जाओ, तुम्हें रुलाने वाले दुष्ट राक्षस को हमने जिंदगी की आखिरी सांस तक के लिए सलाखों के पीछे भेज दिया है”.
कोटा के दीगोद इलाके में हुई थी वारदात विशिष्ट लोक अभियोजक ललित शर्मा ने बताया कि अब्दुल रहीम पेशे से उर्दू टीचर था. वह बच्चों को उर्दू पढ़ाता था. उसने गत वर्ष ट्यूशन पढ़ने आई 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म किया था. मासूम के परिजनों ने गत वर्ष 14 नवंबर को दीगोद थाने में एक शिकायत दी थी. इसमें उन्होंने बताया कि उर्दू टीचर अब्दुल रहीम पिछले 4 महीने से गांव के मदरसे में रहता है. वह बच्चों को उर्दू की तालीम देता है. उनकी 6 साल की बेटी भी उर्दू पढ़ने मौलवी के पास जाती थी.