
अजमेर पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने गर्भवती होने पर उसका गर्भपात कराने का भी प्रयास किया। अब वह उसके परिवार को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा है। ख़बर सुनें विस्तार अजमेर में नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने 15 साल की लड़की की बहला-फुसलाकर उसके साथ संबंध बनाए। आरोपी ने पीड़िता की अश्लील वीडियो बना ली और उसे वायरल करने की धमकी देने लगा। विज्ञापन पीड़िता ने रामगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पीड़िता ने बताया कि वह अपनी मां के साथ घर पर खाना बनाने का काम करती है। दिसंबर 2020 में वह दरगाह क्षेत्र में होटल होटल संचालित करने वाले एक व्यक्ति से मिली। जान पहचान के बाद आरोपी रोजाना उसके घर खाना खाने आने लगा। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे बहला-फुसलाकर अपने मकान पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने उसकी वीडियो भी बना ली। वीडियो वायरल करने की दी धमकी पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसे वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करने लगा। उसके बाद वह डरा-धमकाकर उसने आधार कार्ड में पीड़िता की उम्र भी फर्जी तरीके से बढ़वा दी। उसके बाद वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार संबंध बनाए। गर्भवती होने पर आरोपी ने गर्भपात करवाने का प्रयास भी किया। वहीं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने रामगंज थाना पुलिस में दी शिकायत में बताया कि 24 अक्टूबर 2021 को उसने पुत्री को भी जन्म दिया। लेकिन आरोपी ने वकील और पुलिस वालों की धमकी देकर उसे चुप करवा दिया और रोजाना डरा धमका कर दुष्कर्म करने लगा।