Home राजस्थान जयपुर टीना डाबी (Tina Dabi) ने शुक्रवार को जयपुर में डॉ प्रदीप गावंडे...

टीना डाबी (Tina Dabi) ने शुक्रवार को जयपुर में डॉ प्रदीप गावंडे के साथ शादी रचा ली देखें फोटो

राजस्थान की चर्चित आईएएस अधिकारी टीना डाबी ने शुक्रवार को जयपुर में डॉ प्रदीप गावंडे के साथ शादी रचा ली। प्रदीप गावंडे खुद भी एक सीनियर आईएएस अधिकारी हैं।

टीना डाबी की यह दूसरी शादी है। कपल जयपुर में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंध गए। इस जोड़े ने शहर के एक आलीशान होटल में अपनी शादी का रिसेप्शन भी रखा। टीना डाबी और प्रदीप गावंडे ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। इस दौराना टीना डाबी बहुत खुश नजर आईं। जहां शादी हुई, वहां पीछे डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की एक तस्वीर भी देखी जा सकती है। टीना डाबी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है।

2016 राजस्थान कैडर की अधिकारी टीना डाबी (Tina Dabi) और 2013 कैडर के प्रदीप गावंडे वर्तमान में जयपुर में तैनात हैं। टीना डाबी राजस्थान सरकार की संयुक्त वित्त (कर) सचिव हैं। डॉ गावंडे राजस्थान की राजधानी में पुरातत्व और संग्रहालय के निदेशक के पद पर तैनात हैं।

Tina Dabi Wedding pictures: कोरोना महामारी के दौरान शुरू हुई थी लव स्टोरी

दोनों आईएएस अधिकारी कोविड -19 महामारी के दौरान मिले थे, जब उन्हें आपूर्ति सुनिश्चित करने का काम सौंपा गया था। टीना डाबी ने एक मीडिया रिपोर्ट में को बताया, ‘हम महामारी के दौरान मिले थे। उन्होंने ही मुझे प्रस्ताव दिया था और मैंने उनका प्रस्ताव स्वीकार कर लिया था।’

29 साल की टीना डाबी की जहां यह दूसरी शादी है, वहीं प्रदीप गावंडे की यह पहली शादी है। टीना डाबी की पहली शादी कश्मीर के आईएएस अधिकारी अतहर आमिर उल शफी खान से हुई थी, लेकिन उनकी शादी लंबे समय तक नहीं चली। इस जोड़े को अगस्त 2021 में जयपुर की एक फैमिली कोर्ट ने तलाक दे दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

राजस्थान सरकार से वार्ता के बाद रेजीडेंट्स राजी,आज से काम पर लौटे OPD संभालेंगे

जयपुरराइट टू हैल्थ बिल पर आंदोलन कर रहे रेजीडेंट्स डॉक्टर्स ने आज से आंदोलन खत्म करके वापस...

गुजरात के वडोदरा में शोभायात्रा पर पथराव:महाराष्ट्र में मंदिर के बाहर आगजनी, सांसद बोले- शराबियों ने हिंसा की

गुजरात और महाराष्ट्र में हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। गुजरात के वडोदरा में गुरुवार को शोभायात्रा...

*केंद्रीय विद्यालयों में पहली क्लास में एडमिशन के आवेदन 17 अप्रैल तक*

*जोधपुर में कक्षा 1 में 500 से ज्यादा सीटें, 2-10वीं की खाली सीटों पर होंगे एडमिशन*जोधपुर केंद्रीय...

अारटीई RTE,इस बार 4 गुना स्टूडेंट्स काे मिलेगा प्रवेश, लॉटरी 12 को*

*प्री-प्राइमरी व पहली के लिए भी भरे जाएंगे फॉर्म*काेटा | अारटीई (राइट टु एजुकेशन) के तहत निजी...

बाल साहित्य अकादमी का पहला स्वतंत्रता सेनानी यशवंत ‘रुचिर’ पुरस्कार सुनील गज्जाणी को दिया गया

सोजत देश की पहली पं. जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी के तत्वावधान में बुधवार दोपहर जयपुर के जवाहर कला केंद्र के रंगायन...