
देश में जहां लाउडस्पीकर को लेकर सियासत तेज है, वहां वाराणसी में लाउडस्पीकर बजाने का एक अनोखा मामला सामने आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लाउडस्पीकर पर न तो अज़ान बजाई जा रही है, और न ही हनुमान चालीसा. यहां देश में बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर कटाक्ष करते हुए ‘महंगाई डायन खाए जात है’ गाना बजाया जा रहा है. जब दक्षिणपंथी संगठनों से ताल्लुक रखने वाले लोग लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजा रहे हैं, तभी यह लाउडस्पीकर बजाया जाता है. हालांकि, पूजा-पाठ और अज़ान के समय इसे नहीं बजाया जा रहा है. यह लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने की नई परंपरा के विरोध में शुरू हुआ है.
हनुमान चालीसा के विरोध में लाउडस्पीकर पर महंगाई का ‘पाठ’ करने वाले समाजवादी पार्टी के नेता हैं. समाजवादी पार्टी के नेता रवि विश्वकर्मा ने कहा कि लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजाकर देश को बढ़ती हुई महंगाई के मुद्दे से भटकाया जा रहा है. इस वजह से लाउडस्पीकर से ‘महंगाई डायन’ गाना बजाकर जनता का ध्यान बढ़ती हुए महंगाई की तरफ आकर्षित की कोशिश की जा रही है.