Home सब खबर ट्रेडिंग न्यूज़ 4 बच्‍चों की मां का कक्षा 9 के छात्र से हुआ अफेयर,...

4 बच्‍चों की मां का कक्षा 9 के छात्र से हुआ अफेयर, फिर पोल खुलने पर दोनों ने उठाया ये खौफनाक कदम

गोंडा. यूपी के गोंडा से प्रेम प्रसंग का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल चार बच्चों की मां और एक 17 साल के युवक ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या (Suicide) कर ली. वहीं, पुलिस ने सूचना मिलने के बाद दोनों के शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है, तो वहीं तरह तरह की चर्चाएं चल रही हैं.

जानकारी के मुताबिक, एक महिला को 17 वर्षीय युवक से प्यार हो गया और फिर लोगों को इसकी जानकारी हुई तो लोक लाज के चलते पहले महिला और फिर प्रेमी ने फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना को लेकर जहां पूरे गांव में हड़कंप मच गया है, वहीं लोग तरह-तरह की चर्चा करते नजर आ रहे हैं.

जानें कहां का है पूरा मामला
पूरा मामला गोंडा के कौड़िया थाना क्षेत्र का है जहां छप्परतला गांव में गुरुवार को एक महिला और एक युवक ने अलग-अलग स्थानों पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को फंदे से उतारकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चर्चा है कि चार बच्चों की मां से एक नाबालिग 17 वर्षीय लड़के का प्रेम संबंध हो गया. महिला का पति बाहर रहकर कमाई करता था. बताया जा रहा है कि मृतका गुड़िया उर्फ निराला और उसके प्रेमी पिंटू के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसे महिला के परिजनों ने देख लिया था. वहीं, लोक लाज के भय से महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसकी खबर सुनते ही युवक पिंटू ने भी गांव से दूर जाकर एक आम के पेड़ में रस्सी बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. एक साथ दो घटनाएं सुनकर गांव में मातम छा गया. वहीं, लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई.

जानकारी के मुताबिक, महिला की मौत की खबर सुनकर 17 साल का युवक सुबह घर पहुंचा था. मृतक महिला के दो लड़की और दो लड़के हैं. जबकि एक लड़की की उम्र 12 साल और दूसरी की 10 साल है. वहीं लड़के आठ और पांच साल के हैं. मृतक पिंटू कश्यप क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र था और वह दो भाइयों में सबसे छोटा था. दोनों मृतक एक ही बिरादरी के थे और दोनों का घर आसपास ही था जिसके चलते आना जाना बना रहता था.

पुलिस ने कही ये बात
गोंडा के एसपी संतोष मिश्रा ने बताया कि गुड़िया उर्फ निराला पत्नी मनोज कुमार उम्र 34 वर्ष ने अपने घर के अंदर पंखे के हुक से साड़ी का फंदा गले में डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जबकि गांव के पिंटू पुत्र कमलेश उम्र 17 वर्ष ने गांव से 200 मीटर दूर संतोष के खेत में लगे आम के पेड़ में रस्सी गले में बांध कर फांसी लगाकर आत्महत्या की है. दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

राजस्थान सरकार से वार्ता के बाद रेजीडेंट्स राजी,आज से काम पर लौटे OPD संभालेंगे

जयपुरराइट टू हैल्थ बिल पर आंदोलन कर रहे रेजीडेंट्स डॉक्टर्स ने आज से आंदोलन खत्म करके वापस...

गुजरात के वडोदरा में शोभायात्रा पर पथराव:महाराष्ट्र में मंदिर के बाहर आगजनी, सांसद बोले- शराबियों ने हिंसा की

गुजरात और महाराष्ट्र में हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। गुजरात के वडोदरा में गुरुवार को शोभायात्रा...

*केंद्रीय विद्यालयों में पहली क्लास में एडमिशन के आवेदन 17 अप्रैल तक*

*जोधपुर में कक्षा 1 में 500 से ज्यादा सीटें, 2-10वीं की खाली सीटों पर होंगे एडमिशन*जोधपुर केंद्रीय...

अारटीई RTE,इस बार 4 गुना स्टूडेंट्स काे मिलेगा प्रवेश, लॉटरी 12 को*

*प्री-प्राइमरी व पहली के लिए भी भरे जाएंगे फॉर्म*काेटा | अारटीई (राइट टु एजुकेशन) के तहत निजी...

बाल साहित्य अकादमी का पहला स्वतंत्रता सेनानी यशवंत ‘रुचिर’ पुरस्कार सुनील गज्जाणी को दिया गया

सोजत देश की पहली पं. जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी के तत्वावधान में बुधवार दोपहर जयपुर के जवाहर कला केंद्र के रंगायन...