माया मसीह को शिक्षा रत्न अवार्ड-2022 प्रदान किया

खण्डवा (अब्दुल समद राही)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी की ज़िला यूनिट ने क्रिश्चियन महिला बुनियादी प्रशिक्षण संस्था की प्राचार्य माया मसीह का सम्मान कर उन्हें शिक्षा रत्न अवार्ड-2022 प्रदान किया,
कार्यक्रम संयोजक एबाद अहमद ने बताया कि संस्था हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में सोसायटी की ओर से मुकीत खान, अब्दुल अज़ीज़ मदनी, कय्युम खान, मोहम्मद निशात सिद्दीकी, इरशाद खान मौजूद थे वहीं संस्था की ओर से प्रबंधक ब्युला राय, फादर जे.जी.डिवाइन, सुभाष मसीह आदि मौजूद थे, कार्यक्रम का संचालन श्रीमती बी.दास ने किया,
कार्यक्रम में उपस्थित सभी वक्ताओं ने अपनी बात रखी, अंत में मुल्क में अम्न ओ अमान के लिये फादर ने, समानित हुई मसीह मैडम ने सोसायटी के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया ।