थानाधिकारी व पुलिसकर्मियों ने व्यापारी व साथी का किया अपहरण, धमकाकर लाखों रुपए हड़पे
शिवपुरा थानाधिकारी सहित तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार, हैड कांस्टेबल, कांस्टेबल व एजेंट फरार
– जाडन टोल प्लाजा से किया अपहरण, जंगल में ले गए, पेटीएम से रुपए करवाए ट्रांसफर
– पांचों पुलिसकर्मी निलम्बित
सदर थाना क्षेत्र के फोरलेन पर जाडन टोल प्लाजा के पास शिवपुरा थानाधिकारी अनिल कुमार व थाने के चार अन्य पुलिसकर्मियों ने पंजाब के गोल्ड कोडिंग आर्टिफिशियल ज्वेलरी का काम करने वाले व्यापारी व उसके साथी का 15 फरवरी की रात आठ बजे अपहरण कर लिया। सूनसान इलाके में ले जाकर मारपीट की और मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए दो लाख रुपए पेटीएम के माध्यम से अपने परिचित के बैंक खातों में ट्रांसफर करवा दिए। साथ ही चार लाख की आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी हड़प ली। इसके बाद व्यापारी को छोड़ दिया।
व्यापारी ने 16 फरवरी को इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने इसकी प्राथमिक जांच सीओ सोजत हेमंत जाखड़ से करवाई तो शिकायत सही पाई गई। इस पर थानाधिकारी सहित पांचों पुलिसकर्मियों के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज किया गया। शुक्रवार को पुलिस ने शिवपुरा थानाधिकारी अनिल कुमार, थाने के कांस्टेबल गीगाराम व कांस्टेबल तुलसीराम को गिरफ्तार कर लिया। वहीं हैड कांस्टेबल मीठालाल, कांस्टेबल मनीष फरार है। इस पूरे प्रकरण में एक एजेंट जोधपुर निवासी अमृत की भूमिका भी सामने आ रही है। उनकी तलाश जारी है। एसपी ने थानाधिकारी सहित पांचों पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया है।