Home राजस्थान जोधपुर लुटेरी दुल्हन जैतीवास निवासी एक युवक को दलाल के माध्यम से महाराष्ट्र...

लुटेरी दुल्हन जैतीवास निवासी एक युवक को दलाल के माध्यम से महाराष्ट्र की एक लड़की के साथ शादी करना बहुत भारी पड़ गया

अभी तक आपने देखा होगा कि दुल्हन गहने, कैश और कपड़े लेकर भाग गई फिर वापस नहीं आई. इस केस में दलाल ने 3 लाख लेकर शादी कराई और अब दूल्हे से ह रहा है कि तीन लाख और दे दो तो तुम्हारी दुल्हन वापस आ जाएगी.

जोधपुर जिले के बिलाड़ा उपखंड के जैतीवास निवासी एक युवक को दलाल के माध्यम से महाराष्ट्र की एक लड़की के साथ शादी करना बहुत भारी पड़ गया. शादी के तीन दिन बाद ही दुल्हन गहने व नगदी लेकर भाग निकली. वहीं शादी कराने के नाम पर तीन लाख रुपए ले चुका दलाल अब दूल्हन के वापस ले आने के तीन लाख अलग से मांग रहा है.

शादी के सपने संजोया दूल्हे ने नई नवेली चांद सी दुल्हन के साथ सामाजिक रिती रिवाज के साथ शादी की. इधर सुहागरात पर दुल्हन ने बीमार होने की बात कही और दूल्हे को दूध में नशे की गोलियां दे दी. इधर दूल्हा सोया और उधर दुल्हन ने उसके सारे सपनों पर पानी फेरते हुए कपड़े, कैश, गने लेकर फरार हो गई.

जैतीवास निवासी प्रवीणदास ने बिलाड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया कि सोजत निवासी महेन्द्र जाट ने उससे कहा कि वह उसकी शादी करवा देगा. इसके लिए तीन लाख रुपए लगेंगे. इसपर उसने महेन्द्र को तीन लाख रुपए दे दिए. गत वर्ष 24 अगस्त को महेन्द्र ने उसकी शादी नागपुर जिला निवासी 18 वर्षीय खुशी पुत्री दिलीप चौहान के साथ करवा दी.

खुशी उसके साथ तीन दिन तक जैतीवास में रही. शादी के तीन दिन बाद खुशी घर से गहने व एक लाख रुपए की नगदी लेकर गायब हो गई. इसके बाद फिर से महेन्द्र से संपर्क साधा. शुरुआत में महेन्द्र खुशी को वापस लाने का आश्वासन देता रहा. अब महेन्द्र खुशी को वापस लाने के लिए तीन लाख रुपए की मांग कर रहा है. पुलिस ने प्रवीणदास की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ऐसे लोगों को करते हैं टारगेट
मेवाड़ा और राजस्थान के दूसरे अंचलों में युवओं की शादियों में काफी परेशानी आ रही है. आसानी से रिश्ते नहीं मिलने के कारण ऐसे लोग दलालों के चक्कर में फंस रहे हैं. लेटरों की गैंग ऐसे लोगों को टारगेट करती है सामाजिक ताने-बाने में जीवन जीते हैं और बदनामी से घबराते हैं. मेवाड़ में ऐसे कई केस होते हैं जिसमें दुल्हन के भागने के बाद लोग पुलिस में शिकायत इसलिए नहीं कराते हैं कि समाज में बदनामी होगी और लोग तरह-तरह की बातें करेंगे. ऐसे में लुटेरी दुल्हन की गैंग ऐसे लोगों को टारगेट करती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

पाली जिले से पकड़ी गई यह घुंघट वाली शूटर युवती 24 साल की शूटर,एक साल से पुलिस तलाश रही थी

घुंघट वाली शूटर... 24 साल की इस शूटर प्रियंका विश्नोईराजस्थान के पाली जिले से पकड़ी गई यह...

घर-घर केसीसी अभियान शुरु देश भर के किसानों को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ

देश के आम किसानों को मिलेगी राहत केसीसी अभियान शुरू होने सेकेंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण...

मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला, केबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को दी मंज़ूरी

*मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला**केंद्रीय कैबिनेट ने 33% महिला आरक्षण को मंजूरी दे दी है। महिला आरक्षण...

कुंवारी कन्याओं और महिलाओं ने किया हरितालिका तीज का व्रत……..

रूँगङी मे पाली जिले के रानी उपखण्ड के रूँगङी ग्राम मे सोमवार को भगवान शिव एवं...