जयपुर : कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शिक्षा विभाग ने 17 जनवरी से शुरू होने वाली 12वी की प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित कर दी है। शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला ने इस संबंध में आदेश जारी किये। शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला ने कहा कि प्रदेश में बढते कोरोना को देखते हुए विशेषज्ञों की सलाह पर यह निर्णय लिया गया है। फरवरी में कोविड परिस्थितियां अनुकूल होने के बाद प्रायोगिक परीक्षाओ को लेकर फिर से निर्णय लिया जाएगा।