
जयपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के बाद शनिवार को नंदोत्सव मनाया गया. आरती के बाद नंदोत्सव की भेंट उछाली गई, जिसे लूटने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मची
जयपुर में रामनगर स्तिथ श्री चमत्कारेस्वर हनुमान मंदिर मे बड़े धूमधाम से नंदोत्सव मनाया गया , नंदोत्सव मे सभी भक्त अपने अपने लड्डू गोपाल जी लाये। आचर्य पं राधमोहन शास्त्री ने बताया कि नंदोत्सव मे सभी भक्तों ने बहुत बधाइयाँ लूटी व बाटी
नंदोत्सव का कार्यक्रम भागवत संकीर्तन परिवार द्वारा करवाया गया था


नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की’ के उद्घोष से शनिवार को श्री चमत्कारेस्वर हनुमान मंदिर प्रांगण गुंजायमान हो उठा. नंदोत्सव के मौके पर पहले भगवान श्री कृष्णा की विशेष झांकी सजाते हुए आरती की गई. इसके बाद भगवान के जन्म पर बधाई लुटाई गई. इसमें फल, खिलौने, टॉफी, बिस्किट, सिक्के और अन्य सामग्री भेंट के रूप में उछाले गए, जिन्हें लूटने के लिए श्रद्धालुओं में भी होड़ रही.
