
भादरलाऊ ग्राम पंचायत के आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डा.कृष्ण कुमार भारद्वाज ने भादरलाऊ ग्राम पंचायत के भादरलाऊ एवं डुठारिया स्थित राजकीय आयुर्वेद औषधालयों का शनिवार को आकस्मिक निरीक्षण किया। औषधालयों की कार्यशैली, औषध व्यवस्था एवं रिकॉर्ड संधारण तथा स्टाफ की रोगियों के प्रति सहानुभूति पर सन्तोष व्यक्त करते हुए आयुर्वेद के प्रसार प्रचार करने के निर्देश दिए। आयुष विभाग भादरलाऊ के प्रभारी नाथूसिंह राजपुरोहित को औषधालय परिसर में औषधीय पौधे लगाने के निर्देश दिए। उपनिदेशक डा.भारद्वाज ने क्षेत्र के सांवलता सहित अन्य औषधालयों का भी औचक निरीक्षण किया और लोगों को आयुर्वेद एवं योग के प्रति जागरूक करने के स्टाफ को निर्देश दिए।