
सोजत
पिछले डेढ़ माह से बारिश नहीं होने से किसानों को फसलों के उत्पादन में काफी नुकसान हुआ है। अब मौसम विभाग जयपुर के अनुसार 15 से 17 सितम्बर तक राज्य में हल्की से मध्यम व कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतवनी जारी की है।
अब अगर लगातार तीन चार दिन बारिश आती है तो खेतों में कटी पड़ी मूंगफली, बाजरा, उड़द की फसलें खेतों में कटी पड़ी है और कटाई का काम चल रहा है। सोयाबीन की कुछ किस्मों की फसलें पकने के कगार पर है। ऐसे में अगर लगातार तीन चार दिन बारिश आती है तो कटी पड़ी फसलों के साथ ही पकने के कगार पर खड़ी सोयाबीन की फसल को काफी नुकसान होगा।
मौसम विभाग जयपुर के अनुसार उतर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जो अगले 24 घंटे में तीव्र होने व अगले दो तीन दिनों में उड़ीसा व छत्तीसगढ़ की ओर आगे बढऩे की सम्भावना है। मासून ट्रफलाइन बुधवार से बीकानेर से होकर कम दबाव के क्षेत्र तक बनी हुई है।
पूर्व राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर सम्भाग के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिनों के दौरान मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की सम्भावना है। 15 से 17 सितम्बर के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ौतरी होने तथा कोटा व उदयपुर सम्भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की सम्भावना व्यक्त की है। वहीं बीकानेर व जोधपुर सम्भाग के जिलों में भी आगामी 5+-6 दिनों के दौरान दोपहर बाद कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की सम्भावना व्यक्त की है।