Home मौसम मौसम विभाग के अनुसार 15 से 17, राजस्थान के इन दो सम्भागों...

मौसम विभाग के अनुसार 15 से 17, राजस्थान के इन दो सम्भागों में होगी भारी बारिश

सोजत
पिछले डेढ़ माह से बारिश नहीं होने से किसानों को फसलों के उत्पादन में काफी नुकसान हुआ है। अब मौसम विभाग जयपुर के अनुसार 15 से 17 सितम्बर तक राज्य में हल्की से मध्यम व कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतवनी जारी की है।
अब अगर लगातार तीन चार दिन बारिश आती है तो खेतों में कटी पड़ी मूंगफली, बाजरा, उड़द की फसलें खेतों में कटी पड़ी है और कटाई का काम चल रहा है। सोयाबीन की कुछ किस्मों की फसलें पकने के कगार पर है। ऐसे में अगर लगातार तीन चार दिन बारिश आती है तो कटी पड़ी फसलों के साथ ही पकने के कगार पर खड़ी सोयाबीन की फसल को काफी नुकसान होगा।
मौसम विभाग जयपुर के अनुसार उतर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जो अगले 24 घंटे में तीव्र होने व अगले दो तीन दिनों में उड़ीसा व छत्तीसगढ़ की ओर आगे बढऩे की सम्भावना है। मासून ट्रफलाइन बुधवार से बीकानेर से होकर कम दबाव के क्षेत्र तक बनी हुई है।
पूर्व राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर सम्भाग के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिनों के दौरान मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की सम्भावना है। 15 से 17 सितम्बर के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ौतरी होने तथा कोटा व उदयपुर सम्भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की सम्भावना व्यक्त की है। वहीं बीकानेर व जोधपुर सम्भाग के जिलों में भी आगामी 5+-6 दिनों के दौरान दोपहर बाद कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की सम्भावना व्यक्त की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

पाली जिले से पकड़ी गई यह घुंघट वाली शूटर युवती 24 साल की शूटर,एक साल से पुलिस तलाश रही थी

घुंघट वाली शूटर... 24 साल की इस शूटर प्रियंका विश्नोईराजस्थान के पाली जिले से पकड़ी गई यह...

घर-घर केसीसी अभियान शुरु देश भर के किसानों को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ

देश के आम किसानों को मिलेगी राहत केसीसी अभियान शुरू होने सेकेंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण...

मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला, केबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को दी मंज़ूरी

*मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला**केंद्रीय कैबिनेट ने 33% महिला आरक्षण को मंजूरी दे दी है। महिला आरक्षण...

कुंवारी कन्याओं और महिलाओं ने किया हरितालिका तीज का व्रत……..

रूँगङी मे पाली जिले के रानी उपखण्ड के रूँगङी ग्राम मे सोमवार को भगवान शिव एवं...