*मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना*
*मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना* के अंतर्गत उचित मूल्य दुकानदारों को अब फूड पैकेट वितरण के लिए *प्रति पैकेट 4 रुपये के स्थान पर 10 रुपये मार्जिन राशि* मिलेगी। *मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत* ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।