


बीकानेर पाकिस्तान की सीमा हैदर की तरह एक और मामला आया सामने*
अब बांग्लादेशी महिला अबीना भी आई अपने प्रेमी के पास,
रावला के गांव 13 DOL में रह रही थी बांग्लादेशी महिला,
शादीशुदा युवक रोशन के घर रह रही थी बांग्लादेशी महिला,
गांव वालों को शक होने पर दी पुलिस को सूचना,
रावला थाना पुलिस कर रही जांच पड़ताल,
पाकिस्तान की सीमा हैदर के बाद अब बांग्लादेश की हबीबा बीकानेर पहुंची बांग्लादेशी महिला बीकानेर के रावला गांव पहुंची. महिला का सोशल मीडिया एप के जरिए रोशन सिंह से संपर्क हुआ था।बांग्लादेशी महिला करीब 6 माह से रोशन के संपर्क में थी. पुलिस को महिला से मिला पासपोर्ट और 2000 रु. की बांग्लादेशी मुद्रा भी मिली. महिला टूरिस्ट वीजा पर घूमने आने की बात कह रही हैँ!
