
: लाडनूं के मगरा बास में 05 सितम्बर को दुधिया रोशनी में शुरू हुई रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता में आयोजन कर्ताओं ने बतौर मुख्य अतिथि आशु सिंह लाछडी़ को आमंत्रित किया । प्रतियोगिता में कुल 32 टीमें शामिल है। समापन 09 सितम्बर को होगा।
कार्यक्रम में कैप्टन छतर सिंह ,असलम भाई, शिवपाल सिंह जी लाछड़ी,समीर खान, जितेंद्र सिंह चौहान,ओम सिंह जैतमाल, रामेश्वर जी पटेल, गिरधारी जी इनाणिया , पार्षद , आदि अनेक गणमान्य और 1000 से ज्यादा मौजिज लोग उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का आयोजन शंकर सिंह बड़गुजर, कालू सिंह सौलंकी, सदाम हुसैन ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमान आशु सिंह जी लाछड़ी ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल कूद का आयोजन समय समय पर होता रहना चाहिए इससे जीवन में अनुशासन तथा शारीरिक व मानसिक होता है और भाईचारे की भावना बढ़ती है । आयोजन कर्ताओं का बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार।

रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता में आशु सिंह लाछडी़ मुख्य अतिथि: लाडनूं के मगरा बास में 05 सितम्बर को दुधिया रोशनी में शुरू हुई रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता में आयोजन कर्ताओं ने बतौर मुख्य अतिथि आशु सिंह लाछडी़ को आमंत्रित किया । प्रतियोगिता में कुल 32 टीमें शामिल है। समापन 09 सितम्बर को होगा।
कार्यक्रम में कैप्टन छतर सिंह ,असलम भाई, शिवपाल सिंह जी लाछड़ी,समीर खान, जितेंद्र सिंह चौहान,ओम सिंह जैतमाल, रामेश्वर जी पटेल, गिरधारी जी इनाणिया , पार्षद , आदि अनेक गणमान्य और 1000 से यह जानकारी आज राजपूत युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दशरथ सिंह बरड़वा ने बताइए