
लाडनूं : आज 05 सितम्बर को शिक्षक दिवस पर श्री राजेन्द्र जी शर्मा द्वारा संचालित शारदा सीनियर सेकेंडरी स्कूल,बलदू , लाडनूं में भारत विकास परिषद के सानिध्य में उपमहानिदेशक आशु सिंह लाछड़ी को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया।शाला परिवार की तरफ से लाछडी़ का साफा और दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया । लाछडी़ ने अपने संबोधन में शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएं दी और कहा कि राष्ट्र सेवा ही सच्ची सेवा होती है यह किसी भी रूप में हो सकती है। प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी रूप में राष्ट्र सेवा करता है,यही देशभक्ति है। बच्चों को शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अज्ञान रूपी अन्धकार को शिक्षा रूपी रोशनी से दूर किया जा सकता।आज के युग में शिक्षा बेहद ही आवश्यक है, सभी समस्याओं का समाधान शिक्षा है। लाछडी़ ने अपने उत्प्रेरक उद्बोधन से बीआरओ की कठिन व चुनौती पूर्ण भोगोलिक परिस्थितियों के बावजूद उत्कृष्ट उपलब्धियौं से अवगत कराया। अपने अनुभव शेयर कर बच्चों को सफलता के मूल मंत्र बताए। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाऔं और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को गुरु वंदन छात्र अभिनंदन समारोह के तहत सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्रीनितेश जी माथुर ,सुशील जी पीपलवा, सुशील जी दाधीच, हंसराज जी सोनी, अभिभावक व ग्रामीण जन उपस्थित थे।यह बात आज प्रेस नोट के द्वारा राजपूत युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दशरथ सिंह बरड़वा ने बताइए

