Home सब खबर ट्रेडिंग न्यूज़ बारिश की कामना के लिए सरपंच को गधे पर बिठाकर घुमाया,

बारिश की कामना के लिए सरपंच को गधे पर बिठाकर घुमाया,

रतलाम। मध्य प्रदेश के कई जिलों में मानसून की बेरूखी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। बारिश नहीं होने से फसलें सूख रही हैं। जिन खेतों में धान की रोपाई व सोयाबीन की बुवाई की गई है, उनमें पानी के अभाव में दरारें पड़ गई हैं। साथ ही लोग गर्मी से भी परेशान हैं। वहीं बारिश के लिए ग्रामीण टोटके कर रहे हैं। रतलाम में भी मानसून की बेरुखी जारी है। पलसोडा गांव में ग्रामीणों ने गांव के सरपंच को गधे पर उल्टा बैठाकर पूरे गांव में घुमाया है। यह एक तरह का टोटका है जिसे ग्रामीण कई सालों से आजमा रहे हैं।


इतना ही नहीं सरपंच को गधे पर बैठा कर घुमाने के बाद ग्रामीणों ने भगवान शिव के मंदिर में जाकर अच्छी बारिश की कामना भी की है। ग्रामीणों का मानना है कि ऐसा करने से इंद्र देवता खुश होकर बारिश करते हैं। सरपंच को गधे में बैठाकर घूमने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। बता दें कि क्षेत्र में बीते एक महीने से बारिश नहीं हुई है। ऐसे में सोयाबीन की आधी फसल बर्बाद हो चुकी है और शेष बची फसलों को बचाने के लिए अब ग्रामीण कई तरह के टोटकों का सहारा ले रहे हैं। ग्रामीण हरीश व्यास ने बताया कि बारिश नहीं होने से सोयाबीन की फसल की ग्रोथ रुक गई है। साथ ही उन्होंने सरकार से सर्वे और आर्थिक मदद की मांग भी की है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

पाली जिले से पकड़ी गई यह घुंघट वाली शूटर युवती 24 साल की शूटर,एक साल से पुलिस तलाश रही थी

घुंघट वाली शूटर... 24 साल की इस शूटर प्रियंका विश्नोईराजस्थान के पाली जिले से पकड़ी गई यह...

घर-घर केसीसी अभियान शुरु देश भर के किसानों को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ

देश के आम किसानों को मिलेगी राहत केसीसी अभियान शुरू होने सेकेंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण...

मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला, केबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को दी मंज़ूरी

*मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला**केंद्रीय कैबिनेट ने 33% महिला आरक्षण को मंजूरी दे दी है। महिला आरक्षण...

कुंवारी कन्याओं और महिलाओं ने किया हरितालिका तीज का व्रत……..

रूँगङी मे पाली जिले के रानी उपखण्ड के रूँगङी ग्राम मे सोमवार को भगवान शिव एवं...