राजस्थान में मौसम फिर करवट लेगा। इस दौरान प्रदेश के कई इलाको में बारिश होगी। हालांकि बारिश पूर्वी जिलों में ही होगी, जिसकी गति भी हल्की गति से होगी। पर इससे अंचल भीषण गर्मी से बचा रहेगा। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार प्रदेश में मौसम में बदलाव 16 अगस्त से होगा।.

ये जारी किया रिजल्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार पूर्वी राजस्थान के भरतपुर संभाग में 16 अगस्त व कोटा संभाग में 17 अगस्त को कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। शेष अधिकतर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क व छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र के अनुसार इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के अधिकतर भागों में आगामी 10 दिनों के दौरान कमजोर मानसून परिस्थितियां जारी रहने व अधिकतर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की प्रबल संभावना है।.
आगामी दिनों में शुष्क मौसम के मध्यनजर मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने किसानों को फसलों की सिंचाई की सलाह दी है। रिपोर्ट के अनुसार किसानों को यथासंभव फसलों में सिंचाई की व्यवस्था करें।.