
भीलवाड़ा ज़िले के मंगरोप थाना क्षेत्र के रतनपुरा गाँव से सामने आया अनोखा मामला, 19 साल की युवती ने घरवालों की मर्ज़ी के ख़िलाफ़ किया प्रेम विवाह, ग़ुस्साए परिजनों ने पुत्री से तोड़े सारे संबंध और छपवा डाली ज़िंदा बेटी की शोक पत्रिका, परिजनों ने शोक पत्रिका छपवा मृत्यु भोज (पीहर गोहनी) में किया आमंत्रित, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है शोक पत्रिका, लव मैरिज करने से पहले हुई थी युवक के साथ सगाई, किसी कारण वश टूट गई थी सगाई तो उसी से किया विवाह, परिजनों की मर्जी के खिलाफ किया प्रेम विवाह तो फूटा ग़ुस्सा, 18 मई को हुई थी लापता, हमीरगढ़ थाने में हुई थी गुमशुदगी दर्ज, पुलिस के समक्ष हुई युवती पेश,अपनी मर्जी से किया प्रेम विवाह, लड़की ने लड़के के साथ रहने की जताई इच्छा तो पुलिस ने भेजा लड़के के साथ…