Home राजस्थान जोधपुर जोधपुर के घोड़े के चौक, बीच बाजार से एक चोर करीब 70...

जोधपुर के घोड़े के चौक, बीच बाजार से एक चोर करीब 70 लाख रुपए का गोल्ड और ज्वेलरी ले गया,चोर ने एक ही रात में दो दुकानों को निशाना बनाया

जोधपुर शहर के घोड़े का चौक बीच बाजार से एक चोर करीब 70 लाख रुपए का गोल्ड और ज्वेलरी ले गया। चोर ने एक ही रात में दो दुकानों को निशाना बनाया

जोधपुर में 70 लाख की गोल्ड चोरी, चोर ने पहले दो बार रैकी की; चाबी से खोला मार्केट के मेन गेट का ताला

सुबह जब ज्वेलर पुरुषोत्तम सोनी कड़ेल दुकान पर पहुंचा तो ताले टूटे मिले। मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र के घोड़ों के चौक का है।

सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि वारदात से पहले सोमवार रात को चोर दो बार दुकान देखकर गया। इसके बाद देर रात करीब साढ़े तीन बजे उसने वारदात को अंजाम दिया।

इधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। ज्वेलरी शॉप मालिक पुरुषोत्तम सोनी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि चोर ने पुरुषोत्तम सोनी की दुकान के सामने नवरत्न सोनी की दुकान को भी निशाना बनाया। यहां से भी उसने करीब ढाई लाख रुपए कीमत का 70 ग्राम गोल्ड चुराया।


चोरी करने के बाद चेहरा नजर न आए, इसलिए चोर ने अपना मुंह शर्ट से ढक लिया था।
कैरी बैग में गोल्ड और ज्वेलरी ले जाता दिखा

सदर बाजार थाना अधिकारी हनुमान सिंह ने बताया कि पुरुषोत्तम सोनी की घोड़ों के चौक स्थित सीता सदन मार्केट में ज्वेलरी शॉप है। यहीं पर ज्वेलरी बनाने की वर्कशॉप भी है। वे सुबह करीब 9 बजे दुकान पर पहुंचे तो उन्हें ताले टूटे हुए मिले।

इस पर आस-पास के व्यापारियों को भी बुलाया। जब दुकान की तलाशी ली गई तो पता चला कि चोर रात 3 बजकर 37 मिनट पर दुकान में घुसा था। यहां से वह करीब सवा किलो का सोना लेकर फरार हो गया।

इसकी कीमत करीब 70 लाख रुपए की है। इसमें से करीब 40 लाख की गोल्ड की ज्वेलरी है जबकि 30 लाख का रॉ गोल्ड है। आरोपी सीसीटीवी में मुंह ढक कर एक कैरी बैग में गोल्ड ले जाते हुए नजर आ रहा है।

थाना अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि चोर ने पहले मार्केट के मेन गेट के ताले को चाबी से खोला और इसके बाद दुकान के ताले तोड़े। ऐसे में इस एंगल से भी जांच की जा रही है कि मार्केट के मेन गेट की चाबी चोर तक पहुंची कैसे?


सीसीटीवी फुटेज उसी मार्केट का है, जहां चोरी की घटना हुई है। यह फुटेज सोमवार रात करीब 9:30 बजे का है। इस दौरान चोर ने चेहरा भी नहीं ढका हुआ था।
पहले दो बार आया और दुकान देखकर चला गया
पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सामने आया कि वारदात से पहले 29 मई को रात 9.30 बजे मार्केट की गली में एक व्यक्ति चक्कर लगाता है और दुकान को देख कर चला जाता है। इसके बाद रात 10.50 बजे वही युवक फिर से आता है और दुकान के बाहर खड़ा होकर उसका पूरा मुआयना करता है।


आरोपी चोर रात करीब 10 बजकर 50 मिनट पर दोबारा रैकी करने पहुंचा था और इसके बाद वारदात को अंजाम दिया।
रैकी में नहीं छुपा पाया चेहरा

चोर ने रात साढ़े तीन बजे बाद वारदात को अंजाम दिया। उसी मार्केट की गली में लगे हुए सीसीटीवी कैमरा के फुटेज में वह एक थैली में चोरी का माल ले जाते हुए कैद हुआ। युवक ने रात को चोरी करने के बाद अपनी शर्ट से मुंह छुपा लिया था ताकि किसी भी सीसीटीवी में उसका चेहरा न दिखे। लेकिन, इससे पहले जब उसने दो बार रैकी की थी तो वह अपना चेहरा नहीं छुपा पाया।


दो बार रैकी करने के बाद चोर ने रात करीब साढ़े तीन बजे वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान जैसे ही सीसीटीवी देखा, कपड़े से चेहरा ढक लिया।
पुलिस जांच रही कि किसी परिचित का हाथ तो नहीं
दुकान मालिक ने बताया कि इस दुकान में कुछ सोना रॉ मटीरियल के रूप भी रखा था, जिस पर भी चोर ने हाथ साफ किया। फिलहाल रैकी और वारदात के बाद सीसीटीवी में वह अकेला ही दिख रहा है। इस बाजार में 50 से ज्यादा छोटी-बड़ी ज्वेलरी शॉप और वर्कशॉप हैं। लेकिन, चोर ने उसी दुकान को चुना, जिसमें उस रात बड़ी मात्रा में सोना रखा था। ऐसे में पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं इसमें किसी परिचित का हाथ तो नहीं।


घटना के बाद मौके पर व्यापारी जमा हो गए और कार्रवाई करने की मांग करने लगे।
व्यापारियों में रोष
इतनी बड़ी वारदात होने से व्यापारियों में रोष है। घटना के बाद मार्केट के बाहर व्यापारियों की भीड़ जमा हो गई और सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। व्यापारियों का कहना था कि रात्रि गश्त नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

पाली जिले से पकड़ी गई यह घुंघट वाली शूटर युवती 24 साल की शूटर,एक साल से पुलिस तलाश रही थी

घुंघट वाली शूटर... 24 साल की इस शूटर प्रियंका विश्नोईराजस्थान के पाली जिले से पकड़ी गई यह...

घर-घर केसीसी अभियान शुरु देश भर के किसानों को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ

देश के आम किसानों को मिलेगी राहत केसीसी अभियान शुरू होने सेकेंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण...

मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला, केबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को दी मंज़ूरी

*मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला**केंद्रीय कैबिनेट ने 33% महिला आरक्षण को मंजूरी दे दी है। महिला आरक्षण...

कुंवारी कन्याओं और महिलाओं ने किया हरितालिका तीज का व्रत……..

रूँगङी मे पाली जिले के रानी उपखण्ड के रूँगङी ग्राम मे सोमवार को भगवान शिव एवं...