
पाली में वृद्धा की हत्या कर चेहरा नोंच कर खाने वाले नरभक्षी युवक की मौत*
पाली से 27 मई को किया था जोधपुर रैफर, डॉक्टर्स ने रेबीज की जताई थी संभावना, महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम*
पाली जिले में एक आदमखोर युवक की मौत हो गई है. इस लड़के ने कुछ दिन पहले एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर उसका चेहरा नोंच-नोचकर खाया था. 27 मई से इस नरभक्षी युवक का जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा था. डॉक्टरों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद उसकी बीमारी का खुलासा होगा. 26 मई की सुबह 60 साल की शांति देवी बकरियां चरा रही थीं, जब इस लड़के ने उन पर हमला कर दिया. महिला नीचे गिरी तो उसको पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी थी. आदमखोर लड़का महिला का चेहरा खा रहा था जब कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया.