सोजत 23 म ई प्रवासियों का एक दल चेन्नई से राजस्थान दर्शन के लिए सोजत पहुंचा इस दल के सदस्यों ने सोजत क्षेत्र के धार्मिक स्थलों का दौरा किया जिसमें बुढायत माता मंदिर लुंडावास,मुसालिया बालाजी तथा कंटालिया के धार्मिक स्थल तथा मांडा भैरूजी आदि प्रमुख रहें इस राजस्थान दर्शन दल की प्रमुख वयोवृद्ध श्रीमती नलिनी ओझा ने कहा कि मारवाड़ की समृद्ध परंपरा एवं संस्कृति आज भी गौरवशाली हैं वहीं निखिल त्रिवेदी ने कहा कि मारवाड़ आकर अपने पन का एहसास होता हैं सुनील ओझा ने कहा कि मारवाड़ में जितने धार्मिक स्थल एवं परंपराएं हैं वे और कहीं नहीं मिलती है सुमन त्रिवेदी ने कहा कि मारवाड़ आकर यहां की संस्कृति से पुनः परिचित होंना अद्भूत हैं अपर्णा ओझा ने कहा कि कला एवं स्थापत्य मारवाड़ एवं मेवाड़ की विरासत हैं कालेज में अध्ययन करने वाली श्रुती ओझा ने कहा कि मारवाड़ और मेवाड़ के गौरव से परिचित होंना न ई पीढ़ी के लिए अविस्मरणीय यादगार हैं इस मौके इस दल के मेधावी छात्र गौरव ओझा एवं कार्तिक त्रिवेदी का बहुमान किया गया राजस्थान दर्शन के लिए निकले इस दल का सोजत में पीएन व्यास, बुढ़ायत माता मंदिर व्यवस्था समिति पूर्व अध्यक्ष हितेंद्र व्यास, अभिनव कला मंच सचिव चेतन व्यास, चंद्रशेखर व्यास, धीरेन्द्र व्यास, धर्मेंद्र व्यास, दिनेश, मनीष व्यास, मितेश आदि ने स्वागत किया यहां से यह दल श्रीनाथजी,एकलिंग जी, उदयपुर एवं भीलवाड़ा के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करेंगा।