Home राजस्थान जोधपुर जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग, कैमिकल ड्रम में धमाके,20 से...

जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग, कैमिकल ड्रम में धमाके,20 से ज्यादा दमकलों ने 4 घंटे तक की मशक्कत आग बुझाने के लिए

जोधपुर
जोधपुर शहर के एम्स अस्पताल के सामने बासनी औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार देर रात भीषण आग लगी। जिसे कई किलोमीटर दूर से भी देखा गया।
जोधपुर शहर में एम्स अस्पताल के सामने बासनी औद्योगिक क्षेत्र में एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। आग के कारणों का पता नहीं लग सका लेकिन करीब 4 घंटे तक दमकल इसको बुझाने का प्रयास करती रही। फैक्ट्री में बड़ी संख्या में सूखी लकड़ी और केमिकल होने के कारण आग को काबू पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कुछ केमिकल क्रम में धमाके भी हुए। दमकल के पास फॉम नहीं होने से आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना।

मंगलवार रात करीब 11:30 बजे दमकल कार्यालय में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सबसे पहले बासनी और शास्त्री नगर दमकल कार्यालय से वाहनों को रवाना किया गया। एम्स हॉस्पिटल के सामने बासनी औद्योगिक क्षेत्र की गली नंबर 10 में फैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में यह आग लगी थी। आग केक काबू नहीं होने पर एयर फोर्स, बोरानाडा और नागोरी गेट से भी दम को लोग को बुलाया गया।


बासनी औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री में लगी आग इतनी भीषण थी कि उसको बुझाने में कई घंटे लग गए।
दमकलों ने देर रात तक 20 से ज्यादा फेरे लगाए। रात करीब 2:30 बजे के बाद आग पर कुछ हद तक काबू पाया जा सका। आग की भयावहता को देखते हुए आसपास की फैक्ट्रियों को भी खाली करवाया गया। आग की लपटें और धुआ 3 किलोमीटर दूर से भी देखा जाने लगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

पाली जिले से पकड़ी गई यह घुंघट वाली शूटर युवती 24 साल की शूटर,एक साल से पुलिस तलाश रही थी

घुंघट वाली शूटर... 24 साल की इस शूटर प्रियंका विश्नोईराजस्थान के पाली जिले से पकड़ी गई यह...

घर-घर केसीसी अभियान शुरु देश भर के किसानों को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ

देश के आम किसानों को मिलेगी राहत केसीसी अभियान शुरू होने सेकेंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण...

मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला, केबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को दी मंज़ूरी

*मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला**केंद्रीय कैबिनेट ने 33% महिला आरक्षण को मंजूरी दे दी है। महिला आरक्षण...

कुंवारी कन्याओं और महिलाओं ने किया हरितालिका तीज का व्रत……..

रूँगङी मे पाली जिले के रानी उपखण्ड के रूँगङी ग्राम मे सोमवार को भगवान शिव एवं...