
जोधपुर
जोधपुर शहर के एम्स अस्पताल के सामने बासनी औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार देर रात भीषण आग लगी। जिसे कई किलोमीटर दूर से भी देखा गया।
जोधपुर शहर में एम्स अस्पताल के सामने बासनी औद्योगिक क्षेत्र में एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। आग के कारणों का पता नहीं लग सका लेकिन करीब 4 घंटे तक दमकल इसको बुझाने का प्रयास करती रही। फैक्ट्री में बड़ी संख्या में सूखी लकड़ी और केमिकल होने के कारण आग को काबू पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कुछ केमिकल क्रम में धमाके भी हुए। दमकल के पास फॉम नहीं होने से आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना।
मंगलवार रात करीब 11:30 बजे दमकल कार्यालय में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सबसे पहले बासनी और शास्त्री नगर दमकल कार्यालय से वाहनों को रवाना किया गया। एम्स हॉस्पिटल के सामने बासनी औद्योगिक क्षेत्र की गली नंबर 10 में फैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में यह आग लगी थी। आग केक काबू नहीं होने पर एयर फोर्स, बोरानाडा और नागोरी गेट से भी दम को लोग को बुलाया गया।
बासनी औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री में लगी आग इतनी भीषण थी कि उसको बुझाने में कई घंटे लग गए।
दमकलों ने देर रात तक 20 से ज्यादा फेरे लगाए। रात करीब 2:30 बजे के बाद आग पर कुछ हद तक काबू पाया जा सका। आग की भयावहता को देखते हुए आसपास की फैक्ट्रियों को भी खाली करवाया गया। आग की लपटें और धुआ 3 किलोमीटर दूर से भी देखा जाने लगा।