जोधपुर। कमिश्रेरट में अपराधियों के हौंसलें बढ़ाता जा रहा है। वे बेखौफ होकर वारदात कर निकलते है। शहर में शनिवार को दिनदहाड़े भाटी सर्किल के पास में हुई फायरिंग ने दर्शा दिया कि अपराधियों में पुलिस का कोई भय नजर नहीं आता है। दिनदहाड़े फायरिंग और एक मुल्जिम की हत्या ने बता दिया कि पुलिस उनके सामने लाचार बनी है। हत्या के बाद बेखौफ होकर निकले हत्यारों का रात तक पुलिस सुराग नहीं ढूंढ पाई। पुरानी अदावतों को ध्यान में रख पुलिस अब अपराधियों की पहचान के साथ उन्हें पकडने के प्रयास में जुटी है। रेंज भर में की गई नाकाबंदी भी पुलिस के लिए रात तक विफ ल साबित हुई।
शहर में बढ़ते अपराध के बीच अब बदमाश इतने बेखौफहो चुके हैं कि पुलिस की मौजूदगी में भी एक युवक को गोली मार उसे मौत के घाट उतार डाला। पुलिस पैदल ही पीछे भागने लगी, लेकिन बदमाश भाग निकले। रातानाडा थाना इलाके के भाटी चौराहा पर पाली से पेशी करवा लौट रहे पुलिस के छह जवानों के साथ एक बंदी पर बाइक सवार दो बदमाशों ने एक के बाद एक कुल छह फायर किए। जिसमें तीन गोली एक बंदी को लगी। जिसमें दो पेट व एक हाथ पर लगी। गंभीर हालत में बंदी को एमडीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया। इधर, फायरिंग से एकबारगी इलाके में दहशत फैल गई।
पुलिस के तमाम अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे, आस पास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। वहीं मौके पर एफ एसएल टीम को बुलाया गया। वहीं पूरी रेंज में नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा।
बस से उतरते ही फायरिंग
डीसीपी पूर्व भूवन भूषण यादव ने बताया कि रातानाडा के भाटी चौराहा के समीप शनिवार को दिन में पाली पेशी से लेकर आ रहे दो मुल्जिमों सुरेश सिंह व कालु पुरी को वापस जोधपुर जेल ले जाया जा रहा था। पुलिस जवानों के साथ पाली से बस से वे रातानाडा इलाके के भाटी चौराहा पर उतरे ही थे, यहां से वे वापस बस में जेल जाने के लिए खड़े थे। लेकिन तभी दो बाइक सवार बदमाश उन पर फायर करने लगे। फायरिंग में गुडा एंदला निवासी सुरेशसिंह के पेट व हाथ पर गोली लगी। बंदी सुरेशसिंह बुरी तरह घायल हो गया। उसे तत्काल मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसकी कुछ देर बाद में मौत हो गई।